TALENT HUNT ANSWERS 16/01/2020

0
98

1. निम्नलिखित में से किस दिन कैफ़ी आज़मी की 101वीं जयंती मनाई गई?
a. 14 जनवरी 2020
b. 13 जनवरी 2020
c. 12 जनवरी 2020
d. 11 जनवरी 2020

ANSWER: a. 14 जनवरी 2020 
गूगल ने 14 जनवरी 2020 को भारत के प्रसिद्ध कवि, गीतकार और कार्यकर्ता कैफी आजमी की 101वीं जयंती के अवसर पर डूडल बनाया. कैफी आजमी 20वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध कवियों में से एक थे. उन्होंने अपनी पहली कविता केवल 11 साल की उम्र में लिखी थी. उन्होंने फिल्म पाकीजा में ‘चलते चलते’, फिल्म ‘अर्थ’ में ‘कोई ये कैसे बताए’ और ‘ये दुनिया ये महफिल’ जैसे गीतों को लिखा. उनका लिखा हुआ देशभक्ति गाना ‘कर चले हम फिदा’ बहुत मशहूर हुआ था.

2. ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक पदक विजेता का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में देश छोड़ने की घोषणा की है?
a. मरियम तोसी
b. कीमिया अलीजादेह
c. ज़हरा इब्राहीम
d. सदाफ रजाबी

ANSWER: b. कीमिया अलीजादेह
ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक मेडल विजेता कीमिया अलीजादेह ने हाल ही में इनस्टाग्राम पर यह घोषणा की कि वे हमेशा के लिए देश छोड़ रही हैं. अलीजादेह ने 2016 रियो ओलंपिक में ताइक्वांडो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उन्होंने देश छोड़ने की घोषणा में लिखा कि वे और अधिक राजनीतिक शोषण और अपमान नहीं झेल सकतीं जिसकी वजह से उन्होंने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला ओलंपिक पदक जीतने से ज्यादा कठिन है.

3. हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
a. अटल पोर्ट ट्रस्ट
b. पटेल पोर्ट ट्रस्ट
c. सावरकर पोर्ट ट्रस्ट
d. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट

ANSWER: d. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने की घोषणा की. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रसिद्ध राजनेता, शिक्षाविद् और बैरिस्टर थे. वे पंडित जवाहरलाल नेहरु की सरकार में उद्योग व आपूर्ति मंत्री भी रहे थे. श्यामा प्रसाद और पंडित नेहरु के बीच जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मतभेद के कारण वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग हो गए. वर्ष 1951 में उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बनी.

4. निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर को BCCI के पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a. विराट कोहली
b. जसप्रीत बुमराह
c. रोहित शर्मा
d. रविंद्र जडेजा

ANSWER: b. जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जसप्रीत बुमराह को 2018-19 के सत्र के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बुमराह एक दिवसीय क्रिकेट में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं. उन्होंने जनवरी 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. पॉली उमरीगर अवार्ड क्रिकेट खिलाड़ी को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के विजेता को ट्रॉफी ऑफ़ 15 लाख रुपये दिए जाते हैं.

5. भारत सरकार द्वारा देश में ड्रोन रखने वाले सभी लोगों से कितनी तारीख तक रजिस्ट्रेशन करा लेने के लिए कहा गया है?
a. 26 जनवरी
b. 28 फरवरी
c. 31 जनवरी
d. 01 मार्च

ANSWER: c. 31 जनवरी
भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी ड्रोन मालिकों और उनके संचालकों को 31 जनवरी तक स्वैच्छिक पंजीकरण कराने के लिए कहा है. मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि जो लोग इस अवधि के भीतर पंजीकरण नहीं कराएँगे उनके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता और विमानन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिक्की द्वारा अक्टूबर 2019 में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि देश में गैर-कानूनी ड्रोन की संख्याग 50 से 60 हजार के बीच हो सकती है.