TALENT HUNT ANSWERS 16/11/2019

0
109

1. TRACE Bribery Risk Matrix के अनुसार दक्षिण एशिया में कौन से देश में रिश्वत के लेन-देन का रिस्क सबसे अधिक है?
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. अफगानिस्तान

Answer: c. बांग्लादेश
Trace Bribery Risk Matrix प्रत्येक वर्ष जारी की जानी वाली अंतर्राष्ट्रीय सूची है. इस वर्ष इसमें 200 देशों की सूची जारी की गई है. दक्षिण एशिया में बांग्लादेश में सबसे अधिक रिश्वत का खतरा मौजूद है. बांग्लादेश को 178वां स्थान मिला है जबकि भारत को 78वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस सूची में जिस देश को सबसे अधिक रैंकिंग दी गई है वह सबसे अधिक प्रभावित देश है. इसमें न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है तथा सोमालिया 200वें स्थान पर है. 

2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘शिशु सुरक्षा’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया है?
a. असम
b. झारखंड
c. उत्तर प्रदेश
d. पश्चिम बंगाल

Answer: a. असम
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में ‘शिशु सुरक्षा’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया है. इस मोबाइल एप्प का उपयोग राज्य में किसी भी नागरिक द्वारा शिकायत करने के लिए किया जा सकता है. इसका उद्देश्य राज्य में मौजूद बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाना तथा सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी तय करना है.

3. हाल ही में जॉर्डन ने किस देश के साथ हुए 25 वर्ष पुराने शांति संधि के एक प्रावधान का अंत कर दिया है?
a. इजराइल
b. सीरिया
c. लेबनान
d. रूस

Answer: a. इजराइल
जॉर्डन तथा इजराइल के बीच 26 अक्टूबर 1994 में एक संधि हुई थी जिसके द्वारा दोनों देशों के मध्य स्थित सीमावर्ती क्षेत्र ‘बखूरा’ तथा ‘अल घमर’ के लिये विशेष प्रावधान किये गए थे. बखूरा तथा अल घमर के क्षेत्र पर जॉर्डन की प्रभुसत्ता बनी रहेगी परंतु इजराइल को इस क्षेत्र के निजी उपयोग का अधिकार प्राप्त होगा.

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
a. पंजाब
b. झारखण्ड
c. कर्नाटक
d. उत्तर प्रदेश 

Answer: d. उत्तर प्रदेश
इस ऐप के जरिये किसान अब सीधे गन्ने की बिक्री तथा दूसरी सूचनाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारियां जुटा सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, इस कदम से प्रदेश के लगभग 50 लाख किसानों को फायदा होगा. ई-गन्ना पोर्टल गन्ना माफिया को खत्म करने तथा गन्ना विकास समितियों को मजबूत करने में भी मदद करेगा.

5. किस देश के उपग्रह हायाबुसा-2 ने रायगु नामक क्षुद्रग्रह से पृथ्वी पर लौटने की यात्रा शुरू की है?
a. उत्तर कोरिया
b. दक्षिण कोरिया
c. चीन
d. जापान

Answer: d. जापान
जापानी अन्तरिक्ष संगठन (JAXA) का अन्तरिक्ष यान हायाबुसा-2 साढ़े तीन साल की यात्रा के बाद पृथ्वी से 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित एस्टरॉयड (क्षुद्रग्रह) रायगु पर पहुंचा था. इसने क्षुद्रग्रह के कुछ नमूने एकत्रित किये हैं जिन्हं  लेकर यह पृथ्वी पर लौट रहा है. इस अभियान को 2014 में लॉन्च किया गया था. यह पृथ्वी पर लौटने के लिय लगभग एक वर्ष का समय लेगा.