TALENT HUNT ANSWERS 17/02/2020

0
218

1.हाल ही में केंद्र सरकार ने तीन सरकारी बीमा कंपनियों में कितनी राशि निवेश करने हेतु मंज़ूरी दे दी है?
a. 1500 करोड़ रुपए
b. 2500 करोड़ रुपए
c. 1200 करोड़ रुपए
d. 5100 करोड़ रुपए

Answer: b. 2500 करोड़ रुपए
केंद्र सरकार ने तीन सरकारी साधारण बीमा कंपनियों United India Insurance, National Insurance Company और Oriental Insurance Company में 2,500 करोड़ रुपये डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया. इन तीनों कंपनियों की वित्तीय सेहत सुधारने के लिए ये रुपये तत्काल जारी किए जाएंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब इन तीनों कंपनियां रेगुलेटरी सॉल्वेंसी की जरूरी अनिवार्यताओं को पूरा करने में विफल हैं. मार्च 2020 के आखिर तक इन तीनों बीमा कंपनियों के प्रस्तावित विलय से पहले इनमें पूंजी डालने का फैसला किया गया है. 

2.नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने किस शहर में नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने हेतु ‘बिम्सटेक सम्मेलन’ का आयोजन किया?
a. पटना
b. लखनऊ
c. नई दिल्ली
d. हैदराबाद

ANSWER: c. नई दिल्ली
गृहमंत्री अमित शाह ने ‘नशीले पदार्थों की तस्करी से मुकाबला’ विषय पर बिम्सटेक सम्मेलन में कहा कि भारत पूरी दुनिया में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु दृढ़ संकल्पित है. बिम्सटेक (BIMSTEC), जिसका पूरा नाम बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम है. यह बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है. बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी के आसपास स्थित सात देश शामिल है. इसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं.

3.अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को 2019 का सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी चुना है?
a. मनप्रीत सिंह 
b. सरदार सिंह
c. अशोक कुमार
d. संदीप सिंह

ANSWER: a. मनप्रीत सिंह
इस पुरस्कार के लिए बेल्जियम के विक्टर वेगनेज और आस्ट्रेलिया के एरन जालेवस्की और एडी ओकेनडेन को भी नामित किया गया था. मनप्रीत सिंह यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. 2011 में डेब्यू करने वाले मनप्रीत सिंह फिलहाल भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हैं. मनप्रीत 2012 लंदन और 2016 रियो ओलंपिक में भी खेल चुके हैं. वे अब तक भारत की ओर से 260 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. 

4.हरियाणा सरकार ने पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने हेतु हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की है?
a. जागो हरियाणा
b. बढ़ो हरियाणा
c. हरियाणा पढ़ते रहो
d. रीडिंग मिशन हरियाणा

ANSWER: d. रीडिंग मिशन हरियाणा
हरियाणा सरकार ने छात्रों के बीच पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने के लिए एक पहल ‘रीडिंग मिशन-हरियाणा’ शुरू की है. इस पहल के तहत, पुस्तक समीक्षा और समाचार पत्रों और पुस्तकों को पढ़ने पर चर्चा के लिए समय आवंटित किया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में बच्चों को पढ़ने की आदत डालने के लिए शुरू किया गया है.

5.केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने हाल ही में किसे एअर इंडिया का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है?
a. राहुल सचदेवा
b. अनमोल सिंह
c. राजीव बंसल
d. संजीव सान्याल

ANSWER: c. राजीव बंसल
राजीव बंसल 1988 बैच के नागालैंड कॉडर के आईएएस अधिकारी हैं. वे फिलहाल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अपर सचिव हैं. अश्विनी लोहानी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजीव बंसल को उनकी जगह पर नियुक्त किया गया है. राजीव बंसल के सामने एयर इंडिया के विनिवेश को सही तरीके से कराने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.