TALENT HUNT ANSWERS 17/04/2020

0
47

1.प्रतिवर्ष हिमाचल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 फरवरी
c. 15 अप्रैल
d. 18 मार्च

ANSWER: c. 15 अप्रैल
प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता है. 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल का गठन किया गया था और तब से 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रदेश भर में जिलास्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है और भव्य तरीके से हिमाचल दिवस मनाया जाता है. लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार सीमित रूप से ही हिमाचल दिवस मनाया गया.


2.हाल ही में किस राज्य ने ICMR से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. झारखण्ड
d. पंजाब

ANSWER: a. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली है. इसका उद्देश्य कोविद-19 के लिए परीक्षण प्रक्रिया को तेज करना है. पूल परीक्षण एक राज्य की परीक्षण क्षमता को बढ़ाता है. यह विधि परीक्षण प्रक्रिया में तेजी लाएगी. परीक्षण की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य में पूल परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है.


3.राष्ट्रीय पालतू दिवस (National Pet Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 15 जनवरी
c. 11 फरवरी
d. 11 अप्रैल

ANSWER: d. 11 अप्रैल
राष्ट्रीय पालतू दिवस (National Pet Day) हर साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन लोगों को आश्रय में जानवरों की संख्या को कम करने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करता है. राष्ट्रीय पालतू दिवस की स्थापना कोलीन पागे ने साल 2006 में की थी.


4.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के कारण चुनौतियों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभालने हेतु गठित कॉरपोरेट जगत के अग्रणी लोगों के एक समूह में भारतीय मूल के कितने कार्यकारियों को शामिल किया है?
a. आठ 
b. दस
c. पांच
d. छह

ANSWER: d. छह
ट्रंप सरकार के इस ‘महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक पुनरुद्धार उद्योग समूह’ में गूगल के सुंदर पिचई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला को भी शामिल किया गया है. ट्रंप ने विभिन्न उद्योगों और वर्गों के 200 से अधिक शीर्ष अमेरिकी दिग्गजों को लेकर करीब ढेड़ दर्जन विभिन्न समूहों का गठन किया है. ये समूह राष्ट्रपति को अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के संबंध में सुझाव देंगे. अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है


5.किस देश के महिला क्रिकेट टीम ने पूरे विश्व में कोरोना वायरस और लॉकडाउन संकट के बीच वर्ष 2021 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है?
a. भारत
b. पाकिस्तान 
c. श्रीलंका 
d. बांग्लादेश 

ANSWER: a. भारत
भारत के साथ चार अन्य देशों ने भी इस विश्व कप के लिए सीधे तौर पर एंट्री पाई है. भारत के अलावा जिन चार देशों ने क्वालीफाई किया है उसमें मेजबान देश न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी है. टीम इंडिया के विश्व कप में जगह बनाने का फैसला आईसीसी की महिला चैंपियनशिप Technical कमेटी द्वारा किया गया है.