Talent Hunt Answers 17/06/2018

0
68

 

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य पुलिस के लिए दो महिला बटालियनों के गठन को मंजूरी दी गई?
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिहार
  4. जम्मू एवं कश्मीर
  5. मध्य प्रदेश

ANSWER – c. जम्मू एवं कश्मीर

विवरण: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 13 जून 2018 को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिए दो महिला बटालियनों के गठन को मंजूरी प्रदान की है.

 

  1. सीआरआईएस ने कैशलेस टिकट के लिए किस नाम से मोबाइल एप्प विकसित किया है?
  2. अटसनमोबाइल
  3. अनस्टॉपेबल
  4. गेटमीटिकट
  5. माय टिकट

ANSWER – a. अटसनमोबाइल

विवरण:  रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS)  ने कैशलेस टिकट के लिए मोबाइल एप्लीकेशन अटसनमोबाइल विकसित किया है.

 

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत रायपुर से किस स्थान तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया?
  2. उज्जैन
  3. जगदलपुर
  4. चंडीगढ़
  5. मैसूर

ANSWER – b. जगदलपुर

विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया.

 

  1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा कितने क्लस्टरों में सोलर चरखा मिशन आरंभ किया जायेगा?
  2. 20
  3. 30
  4. 40
  5. 50

ANSWER – d. 50

विवरण: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सोलर (सौर) चरखा मिशन के अंतर्गत 50 क्लस्टर शामिल होंगे एवं प्रत्येक कलस्टर में 400 से 2000 शिल्पकारों (कारीगरों) को काम करने का अवसर मिलेगा.

 

  1. मालदीव की एक अदालत ने किस पूर्व राष्ट्रपति को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है?
  2. मामून अब्दुल गयूम
  3. मोहम्मद नशीद
  4. अहमद निहान
  5. इनमें से कोई नहीं

ANSWER – a. मामून अब्दुल गयूम

विवरण: मालदीव की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है.