TALENT HUNT ANSWERS 17/07/2020

0
70

1.भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
a. विधु पी नायर
b. विक्रम दुरईस्वामी
c. रीवा गांगुली दास
d. रुद्रेंद्र टंडन

ANSWER: a. विधु पी नायर
भारत सरकार द्वारा विधु पी. नायर को तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. वे 2002 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं.

2.नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार निम्न मेंसे किसका आयोजन किया है?
a. खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन
b. डिजिटल फैशन वीक
c. डिजिटल चौपाल
d. ई- कॉन्वोकेशन

ANSWER: c. डिजिटल चौपाल
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पहल के कारण दूसरे प्रेदशों से गांव वापस आए मजदूरों के इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. नाबार्ड ने जल समस्या के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संघ शासित प्रदेशों के लिए एक-एक स्प्रिंग शेड आधारित वाटरशेड परियोजना की मंजूरी दी है. नाबार्ड के अनुसार, लेह में तीन कृत्रिम ग्लेशियर बनाने की परियोजना से भविष्य में अप्रैल-मई के दौरान स्थानीय लोगों को सिंचाई हेतु आने वाली मुश्किलों से निजात मिलेगी और इससे 1643 ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा.

3.सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के कितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है?
a. 5
b. 9
c. 4
d. 2

ANSWER: b. 9
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के सात अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति के प्रस्ताव को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में मंजूरी दी है. इस न्या यधीशों में जस्टिस मंजरी नेहरू कौल, जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी, जस्टिस अरुण मोंगा, जस्टिस मनोज बजाज, जस्टिस ललित बत्रा, जस्टिस अरुण कुमार त्याचगी और जस्टिस हरनरेश सिंह गिल शामिल हैं.

4.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में किस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है?
a. निमोनिया
b. थायराइड
c. चेचक
d. कैंसर

ANSWER: a. निमोनिया
टीके के लिए विशेष विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की मदद से डीसीजीआई ने पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा सौंपे गए क्लिनिकल ट्रायल के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के आंकड़ों की समीक्षा की और ‘न्यूमोकोकल पॉलीस्काराइड कॉजुगेट टीके को बाजार में उतारने की अनुमति दे दी. यह टीका इंजेक्शन की मदद से लगेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय  ने बताया कि इस टीके का उपयोग निमोनिया से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर किया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने डीसीजीआई से टीके के पहले, दूसरे और तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल भारत में करने की मंजूरी ली. इसका ट्रायल गाम्बिया में भी हुआ है.

5.हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
a. विक्रम दुरईस्वामी
b. राहुल सचदेवा
c. नरेश अग्रवाल
d. मोहन त्रिपाठी

ANSWER: a. विक्रम दुरईस्वामी
राजनयिकों की नियुक्ति में बदलाव के तहत भारत सरकार विक्रम दुरईस्वामी को बांग्लादेश में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है. 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी दुरईस्वामी फिलहाल अतिरिक्त सचिव के तौर पर तैनात है. वह बांग्लादेश और म्यांमार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और वैश्विक संगठनों की जिम्मेदारी संभालते हैं. इससे पहले वह भारत-प्रशांत मामले देख रहे थे. वे 2012 से 2014 तक विदेश मंत्रालय में अमेरिकी प्रभाग के संयुक्त सचिव पद पर भी रहे.