Talent Hunt Answers 18/10/2018

0
54

1. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में IDBI बैंक का सीईओ बनाया गया है?
a. संजय सिन्हा
b. आशुतोष प्रभाकर
c. विवेक चंद्रा
d. राकेश शर्मा

ANSWER: d. राकेश शर्मा
विवरण: केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए राकेश शर्मा ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार संभाला है.

2. बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक किस वर्ष तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा?
a. साल 2040
b. साल 2030
c. साल 2050
d. साल 2022

ANSWER: d. साल 2022
विवरण: बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक साल 2022 तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा. आने वाले समय में भारतीयों की संपत्तिब काफी तेजी से बढ़ने वाली है. यह रिपोर्ट बॉस्टन कंसल्टिं ग ग्रुप (बीसीजी) ने जारी की है.

3. एचएसबीसी की सालाना एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के अनुसार, रहने और काम करने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश कौन सा है और वह पिछले चार साल से इस सूची में शीर्ष पर है?
a. सिंगापुर
b. भारत
c. नेपाल
d. चीन

ANSWER: a. सिंगापुर
विवरण: एचएसबीसी की सालाना एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के अनुसार, रहने और काम करने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश सिंगापुर है और वह पिछले चार साल से इस सूची में शीर्ष पर है. इस रिपोर्ट में न्यूज़ीलैंड दूसरे और जर्मनी तीसरे स्थान पर है.

4. किस अफ्रीकी देश ने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले ‘मममाह एयरपोर्ट’ बनाने का सौदा रद्द कर दिया है?
a. गिनी बिसाऊ
b. सियरा लियोन
c. अंगोला
d. घाना

ANSWER:  b. सियरा लियोन
विवरण: अफ्रीकी देश सियरा लियोन ने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले ‘मममाह एयरपोर्ट’ बनाने का सौदा रद्द कर दिया है जिस पर पूर्व राष्ट्रपति अर्नेस्ट बाइ कोरोमा ने हस्ताक्षर किए थे. बतौर सरकार, यह परियोजना खर्चीली है.

5. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर को पछाड़ किस देश का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. जापान

ANSWER: d. जापान
विवरण: हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर को पछाड़ जापान का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है. इस महीने की शुरुआत में म्यांमार से ‘वीज़ा ऑन अराइवल’ की अनुमति मिलने के बाद जापानी नागरिक 190 देशों में ‘वीज़ा ऑन अराइवल’ सुविधा का लाभ ले सकते हैं.