TALENT HUNT ANSWERS 19/04/2020

0
59

1.‘फिल्म ‘खूबसूरत’, ‘मिसीसिपी मसाला’ और अमेरिकी टीवी सीरीज़ ‘द ऑफिस’ व ‘प्रिज़न ब्रेक’ के किस अभिनेता का 64 साल में निधन हो गया?
a. विक्रम चौधरी
b. राहुल सचदेवा
c. रंजीत चौधरी
d. अमर त्यागी

ANSWER: c. रंजीत चौधरी
रंजीत चौधरी ने सन 1978 में फिल्म खट्टा मीठा से बॉलीवुड में डेब्यूा किया था. बासु चटर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह अशोक कुमार के संग नजर आए थे. खासबात यह है कि इस फिल्म में उनकी मां पर्ल पद्मसी लीड अदाकारा थीं. उन्होंने साल 1978 में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद ‘बातों बातों में’, खूबसूरत और कालिया जैसी फिल्मों में रंजीत नजर आए. उनका अभिनय काफी संजीदगी से भरा होता था.रंजीत के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है.

2.किस देश के नागर विमानन मंत्रालय ने COVID-19 के कारण हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनज़र सबसे दूरस्थ स्थानों पर भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये ऑपरेशन लाइफलाइन ‘उड़ान’ लॉन्च किया?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. भारत 

ANSWER: d. भारत
इस ऑपरेशन के तहत COVID-19 के कारण हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाने के लिये उड़ानें संचालित की जा रही हैं. इन उड़ानों का संचालन एयर इंडिया, अलायंस एयर, भारतीय वायु सेना, पवन हंस एवं निजी कैरियर्स द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारों के लिये आवश्यक ज़रूरतें जैसे- एंज़ाइम, चिकित्सा उपकरण, परीक्षण किट एवं पीपीई, मास्क, दस्ताने एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है.


3.हाल ही में किस देश ने एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया?
a. उत्तर कोरिया
b. चीन
c. नेपाल
d. जापान

ANSWER: a. उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने 14 अप्रैल 2020 को समंदर में कम दूरी की एंटी-शिप क्रूज मिसाइलें और हवा से सतह तक मार करने वाली मिसाइलें दागी हैं. यह मिसाइल 150 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अनुसार, उत्तर कोरिया द्वारा कई मिसाइलों का परीक्षण किया गया है. दक्षिण कोरिया के अनुसार हाल ही में उत्तरी कोरिया की वायु सेना की गतिविधियों में वृद्धि हुई है. 


4.हाल ही में किस संस्था ने COVID-19 संक्रमित रोगियों से नमूने प्राप्त करने के लिए COVSACK का विकास किया है?
a. इसरो
b. आईबी
c. डीआरडीओ
d. आरबीआई

ANSWER: c. डीआरडीओ
रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के डॉक्टरों के परामर्श से स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के नमूने इकट्ठा करने के लिए (COVSACK-COVID) कियॉस्क विकसित किया है. बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है.


5.एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी निम्न में से कौन सा देश करेगा?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. भारत

ANSWER: d. भारत
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने खुलासा किया है कि भारत नवंबर-दिसंबर में महिला और पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. बीएफआई ने साथ ही भरोसा जताया कि तब तक कोविड-19 महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुकी होगी. भारत ने पिछली बार पुरुष एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन मुंबई में साल 1980 में किया था जबकि महिला चैंपियनशिप की मेजबानी साल 2003 में हिसार में की थी. पिछले साल से टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबलों का आयोजन एक साथ होने लगा है.