TALENT HUNT ANSWERS 19/11/2019

0
83

1. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी AIBA के पहले एथलीट आयोग में सदस्य के रूप में चुनी गई हैं?
a. सरिता देवी
b. मैरी कॉम
c. जोशन्ना वागपति
d. एनी नारायण

ANSWER: a. सरिता देवी
दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एल सरिता देवी निर्विरोध तरीके से अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के पहले एथलीट आयोग में सदस्य के रूप में चुनी गयी. इस आयोग में पांच क्षेत्रीय संघों (एशिया, ओसनिया, यूरोप, अमेरिका और यूरोप) से एक महिला और एक पुरुष मुक्केबाज को चुना गया है. वे एशियाई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी. एशियाई चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण सहित आठ पदक जीतने वाली 37 साल की सरिता भारतीय मुक्केबाजी संघ में खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करती है. 

2. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में श्रीलंका का राष्ट्रपति चुना गया है?
a. प्रेमदासा
b. महिंदा राजपक्षे
c. गोतबाया राजपक्षे
d. अरविंद डिसिल्वा

ANSWER: c. गोतबाया राजपक्षे
श्रीलंका पोडुजाना पेरमुना (एसएलपीपी) पार्टी के उम्मीदवार गोतबाया राजपक्षे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है. उन्हें 53-54 फीसद वोट मिले हैं. वहीं, न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के साजित प्रेमदासा दूसरे स्थान पर रहे. वे पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के भाई हैं. उन्हें चीन का हितैषी माना जाता है. गोतबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति बनने से इस क्षेत्र में चीन के प्रभुत्व बढ़ने के भी आसार लगाए जा रहे हैं.

3. यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी पोषण और स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार पांच वर्ष से छोटे कितने प्रतिशत बच्चे कम वजन से ग्रसित हैं?
a. 18 प्रतिशत
b. 33 प्रतिशत
c. 42 प्रतिशत
d. 54 प्रतिशत

ANSWER:  b. 33 प्रतिशत
संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) की रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में पांच वर्ष से छोटे 33% बच्चे अल्प वजन, 35% बच्चे अल्प कद और 17% बच्चे मोटापे से ग्रस्त हैं. इनमें 40 प्रतिशत लड़कियां और 18 प्रतिशत लड़के एनीमिया के शिकार पाए गए थे. UNICEF द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘From Uttapam to Sprouted Dal Parantha’ में बताया गया है कि कम वजन की समस्या से निपटने के लिए भरवां आलू पराठा, पनीर काठी रोल और साबूदाना कटलेट जैसी डिश अच्छी होती हैं. मोटापा दूर करने के लिए अंकुरित दाल के पराठे, पोहा और सब्जियां भी अच्छी मानी जाती हैं. 

4. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस दिन को सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की स्मृति में समर्पित किया गया है?
a. 17 नवंबर
b. 16 नवंबर 
c. 15 नवंबर
d. 14 नवंबर

ANSWER:  a. 17 नवंबर
संयुक्त राष्ट्र ने 17 नवंबर को सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की स्मृति में यह दिन समर्पित किया है. इसे प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस दिन दुर्घटनाग्रस्त लोगों और उनके परिवारजनों को याद किया जाता है. इस वर्ष का विषय है – ‘जीवन कार का हिस्सा नहीं है’ (Life is not a car part). इस दिन को विश्व भर में सड़क सुरक्षा और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

5. भारत ने हाल ही में 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली किस बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल रात्रि परीक्षण किया है?
a. आकाश
b. ब्रह्मोस-1
c. त्रिशूल
d. अग्नि-2

ANSWER: d. अग्नि-2
सामरिक बल कमांड ने ओडिशा के डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप से इसका परीक्षण किया. सतह-से-सतह पर प्रहार करने वाली यह मिसाइल पहले से सशस्त्र बलों में शामिल है और 1,000 किलोग्राम का पेलोड ले जाने में सक्षम है. यह परीक्षण इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत ने पहली बार इस मिसाइल का रात में परीक्षण किया है.