TALENT HUNT ANSWERS 19/11/2021

0
128

1.किस देश ने 17 नवंबर 2021 को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया है?
a.    भारत
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    रूस

ANSWER: a. भारत
भारत ने 17 नवंबर 2021 को संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक और शिक्षा संगठन (यूनेस्को) के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया है. भारत ने यह चुनाव 164 वोटों की मदद से जीता. यूनेस्को कार्यकारी बोर्ड संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के तीन संवैधानिक अंगों में से एक है और इसे सामान्य सम्मेलन द्वारा चुना जाता है.

2.कर्नाटक सरकार ने 16 नवंबर 2021 को किस दिवंगत एक्टर को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा किया है?
a.    प्रकाश राज
b.    पुनीत राजकुमार
c.    कमल हासन
d.    संचारी विजय

ANSWER: b. पुनीत राजकुमार
कर्नाटक सरकार ने 16 नवंबर 2021 को दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा किया है. पुनीत राजकुमार राज्य का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले 10वें शख्स होंगे. अभी तक यह सम्मान केवल 9 लोगों को मिला है. आखिरी बार साल 2009 में डॉ. वीरेंद्र हेगड़े को समाजसेवा के लिए यह अवॉर्ड दिया गया था. पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर 2021 को 46 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था.

3.केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?
a.    चार साल
b.    पांच साल
c.    तीन साल
d.    एक साल

ANSWER: d. एक साल
केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. अब उनका कार्यकाल 18 नवंबर 2022 तक रहेगा. आयकर विभाग के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) कैडर के 1984 बैच के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का विस्तारित कार्यकाल 18 नवंबर 2021 को समाप्त होना था.

4.हाल ही में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के सर्वाधिक पिछड़े 44 जिलों में ई-गवर्नेंस का लाभ देने के लिए कितने करोड़ रूपये की योजना को मंजूरी दी है?
a.    7,566 करोड़ रुपये
b.    8,462 करोड़ रुपये
c.    6,466 करोड़ रुपये
d.    2,386 करोड़ रुपये

ANSWER: c. 6,466 करोड़ रुपये
हाल ही में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के सर्वाधिक पिछड़े 44 जिलों में ई-गवर्नेंस का लाभ देने के लिए 6,466 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि योजना में सबसे ज्यादा ओड़िशा के 3,933 गांवों को शामिल किया गया है. आंध्र प्रदेश के 1,218 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है, जबकि झारखंड के 827 गांव इस योजना का हिस्सा होंगे. छत्तीसगढ़ के 629 और महाराष्ट्र के 610 गांवों में भी संचार तंत्र मजबूत किया जायेगा.

5.निम्न में से किसे आईसीसी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है?
a.    जहीर खान
b.    सौरव गांगुली
c.    सचिन तेंदुलकर
d.    मोहम्मद अजहरुद्दीन

ANSWER: b. सौरव गांगुली
बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को 17 नवंबर 2021 को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह फैसला दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बोर्ड बैठक में लिया गया. गांगुली इस समिति में पहले पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल थे. लेकिन अब उन्हें प्रमोट कर दिया गया है. सौरभ गांगुली अपने पूर्व साथी और भारत के कप्तान अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जिन्होंने अपने नौ साल के कार्यकाल पूरा करने के बाद पद को छोड़ा हैं.