TALENT HUNT ANSWERS 2/09/2019

0
56

 

1.दिल्ली सरकार द्वारा डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की योजना को कब से लागू किये जाने को मंजूरी दी गई है?
a. 29 अक्टूबर
b. 10 अक्टूबर
c. 20 सितंबर
d. 1 सितंबर

ANSWER: a. 29 अक्टूबर
दिल्ली परिवहन निगम (DTC)  और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा आगामी 29 अक्टूबर से मिलने लगेगी. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने बस में मुफ्त सफर को मंजूरी दे दी है. सरकार महिलाओं को बस में मुफ्त सफर के दौरान सिंगल जर्नी बस पास जारी करेगी. गुलाबी रंग के इस टोकन की वैल्यू 10 रुपये होगी जिसका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.

 

  1. NRC सूची में नाम शामिल न होने की शिकायत करने के लिए असम में कितने ‘विदेशी न्यायाधिकरण’ (Foreigner Tribunals) बनाये गये हैं?
    a. 200
    b. 450
    c. 880
    d. 1000

ANSWER: d. 1000
केंद्र सरकार की सहायता से असम में विदेशियों की सहायता के लिये 1,000 विदेशी न्यायाधिकरण (फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल्स) की स्थापना की गई है. राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) का प्रकाशन 31 अगस्त को किया जायेगा. जिन लोगों के नाम अंतिम एनआरसी में नहीं हैं वे इस बारे में इन न्यायाधिकरणों में गुहार लगा सकते हैं.

 

  1. संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री ने कितने राज्यों के 517 स्थानीय निकायों के लिये राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण हेतुएक एकीकृत अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली लॉन्च किया है?
    a. सात
    b. आठ
    c. दस
    d. छह

ANSWER:

 

  1. छह
    ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली को सितंबर 2015 में राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण द्वारा लॉन्च किया गया था. यह प्रणाली दिल्ली में केवल पाँच शहरी स्थानीय निकायों और मुंबई में एक नागरिक निकाय तक सीमित था. अब, इस सुविधा का विस्तार छह और राज्यों मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड एवं तेलंगाना में किया गया है. यह सिस्टम ऑनलाइन तरीके से भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारकों के निषिद्ध और विनियमित क्षेत्रों में निर्माण-संबंधी कार्यों के लिये अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया को स्वचालित करता है.

 

  1. निम्न में से विश्व का पहला देश कौन सा है, जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ (BSID) जारी किया है?
    a. भूटान
    b. चीन
    c. भारत
    d. पाकिस्तान

ANSWER: c. भारत
नया पहचान पत्र बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के समझौता संख्या-185 के अनुरूप है. भारत ने अक्तूबर 2015 में इस समझौते पर सहमति व्यक्त की थी. डेटा संग्रह के दौरान चेहरे को पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ मिलान किया जाता है. इसके लिये फोटो मिलान सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है.

 

  1. भारत में पहली बार किस ऐतिहासिक स्मारक में बेबीफीडिंग रूम की सुविधा शुरु की गई है?
    a. क़ुतुब मीनार
    b. ताजमहल
    c. लालकिला
    d. नाहरगढ़ किला

ANSWER:  b. ताजमहल
ताजमहल परिसर में एक वातानुकूलित बेबी फीडिंग रूम खोला गया है, भारत के किसी ऐतिहासिक स्मारक में ऐसा पहली बार किया गया है. ताजमहल को रोजाना औसतन 22,000 पर्यटक देखने आते हैं. बच्चों और माताओं को सुविधा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है.