TALENT HUNT ANSWERS 21/07/2020

0
147

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल साईट ट्विटर पर 6 करोड़ फॉलोवर के साथ निम्न में से किस स्थान पर पहुँच गए हैं?
a. चौथे
b. दूसरे
c. तीसरे
d. पांचवें

ANSWER: c. तीसरे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने वालों की संख्या बढ़कर छह करोड़ हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कहा कि मोदी ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं. पीएम मोदी, सोशल मीडिया के जरिए जनता से सीधा संपर्क साधने के लिए जाने जाते हैं. मोदी जनवरी 2009 में ट्विटर पर आए थे और वह 2354 लोगों को फॉलो करते हैं. सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के पांच करोड़ फॉलोवर थे.

2.यूएई ने जापानी स्पेस सेंटर से हाल ही में किस मिशन को लॉन्च किया है?
a. होप मार्स मिशन
b. गो मार्स मिशन
c. नेक मार्श मिशन
d. होल मार्स मिशन

ANSWER: a. होप मार्स मिशन
सऊदी अरब अमीरात (यूएई) का पहला मंगल मिशन सोमवार को जापान से लॉन्च हो गया है. यूएई के इस प्रोजेक्ट का नाम ‘Hope Mars Mission’ दिया गया है. यह अरब का पहला अंतरग्रहीय मिशन है. इस मिशन में कोई इंसान नहीं गया है. इससे पहले ‘होप’ मिशन 15 जुलाई को प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण प्रक्षेपण पांच दिन टाल दिया गया. इस मंगलयान को फरवरी 2021 तक मंगल पर पहुंचना है, जब यूएई अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगा.

3.अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 15 अप्रैल
c. 16 जून
d. 20 जुलाई

ANSWER: d. 20 जुलाई
अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस प्रतिवर्ष 20 जुलाई को मनाया जाता है. 20 जुलाई 1924 को अंतरराष्ट्री य शतरंज संघ (FIDE) की स्थापना की गयी थी. 20 जुलाई को अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस के रूप में मनाने का सुझाव यूनेस्को द्वारा दिया गया था. 1966 से प्रतिवर्ष 20 जुलाई को अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ के 185 सदस्यों द्वारा विश्व भर में मनाया जाता है, इस दिन कई स्थानों पर शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.

4.भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर को हाल ही में किसका चेयरपर्सन चुना गया है?
a. एचसीएल टेक
b. आईबीएम
c. विप्रो
d. टेक महिंद्रा

ANSWER: a. एचसीएल टेक
भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर को किसी सूचीबद्ध भारतीय आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बन गईं. उन्होंने अपने पिता और अरबपति उद्यमी शिव नाडर से 8.9 अरब डॉलर की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन का पदभार संभाला. रोशनी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार भी हैं. वे 2013 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल में शामिल हुईं और वाइस चेयरपर्सन थीं. वे समूह की सभी संस्थाओं की होल्डिंग कंपनी एचसीएल कॉर्पोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर बनी रहेंगी.

5.उद्योग मंडल फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना संकट के कारण निम्न में से कितने प्रतिशत नौकरियां घटने के आसार हैं?
a. 50 प्रतिशत
b. 30 प्रतिशत
c. 15 प्रतिशत
d. 20 प्रतिशत

ANSWER: d. 20 प्रतिशत
उद्योग मंडल फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना संकट के कारण 20 प्रतिशत नौकरियां घटने के आसार हैं. उद्योग मंडल फिक्की ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है. सूचना प्रौद्योगिक संस्था नैस्कॉम और वित्तीय शोध संस्था अर्नेस्ट एंड यंग के साथ मिलकर फिक्की यह रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वाहन क्षेत्र में 10 से 15 फीसदी और कपड़ा क्षेत्र में 15 से 20 फीसदी नौकरियां इस दौरान खत्म हो सकती हैं.