TALENT HUNT ANSWERS 21/09/2022

0
76

1. भारतीय नौसेना द्वारा 19 सितंबर, 2022 को किस नौसेना जहाज को सेवामुक्त किया गया, जिसने 32 साल तक अपनी सेवाएं दी थी?

a) आईएनएस अजय (P34)

b) आईएनएस खुकरी

c) आईएनएस खिर्च

d) आईएनएस खंजर

ANSWER: A

 

2. किस भारतीय राज्य ने नीति आयोग की तर्ज पर राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित करने की घोषणा की है?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) महाराष्ट्र

d) पश्चिम बंगाल

ANSWER: C

 

3. किस राज्य ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

a) मध्य प्रदेश

b) ओडिशा

c) गुजरात

d) केरल

ANSWER: B

 

4. किस देश ने विश्व में पहली बार वन्यजीव आर्कटिक भेड़ियेका सफलतापूर्वक क्लोन बनाया है?

a) जापान

b) दक्षिण कोरिया

c) रूस

d) चीन

ANSWER: D

 

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में बीजेपी मेयर कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया है?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) गुजरात

d) कर्नाटक

ANSWER: C