TALENT HUNT ANSWERS 22/01/2020

0
74

1. भारत के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि निम्न में से कौन होंगे?
a. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
b. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग
c. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो
d. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली

ANSWER: c. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो 24 से 27 जनवरी के बीच चार दिनों की राजकीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. भारत 26 जनवरी को अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी दिन साल 1949 को भारत ने अपने संविधान को आत्मार्पित किया था. 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस इसलिए भी मनाया जाता है कि, क्योंकि इसी तारीख को साल 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य की मांग रखी गयी थी.

2. किस राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2018 हेतु प्रसिद्ध हिंदी संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को चुना गया है?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. अरुणाचल प्रदेश

ANSWER: b. मध्य प्रदेश
इस सम्मान के तहत 02 लाख रुपये की राशि, सम्मान पट्टिका तथा शाल-श्रीफल भेंट किया जाएगा. यह सम्मान संगीत निर्देशन और गायन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए एक वर्ष के अंतराल पर दिया जाता है. मुम्बई में हुई चयन समिति की बैठक में कुलदीप सिंह को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयन किया गया. संगीत निर्देशक एवं म्यूजिक कम्पोजर कुलदीप सिंह ने अंकुश और साथ-साथ जैसी फिल्मों में संगीत निर्देशन से अपनी पहचान बनाई है.

3. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ‘ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स’ की 82 देशों की सूची में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
a. 76
b. 65
c. 82
d. 45

ANSWER: a. 76
डब्ल्यूईएफ की 50वीं वार्षिक बैठक से पहले यह सूचकांक जारी किया गया है. इस सूची में नॉर्डियक देश शीर्ष पांच स्थानों पर काबिज हैं। पहले पायदान पर डेनमार्क (85 अंक) है। इसके बाद नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन और आइसलैंड है. इंडेक्स में भारत उन 5 देशों में शामिल है जो सोशल मोबिलिटी को बेहतर बनाकर सर्वाधिक फायदा उठा सकते हैं. यह इंडेक्स ‘हर व्यक्ति के लिए समान अवसर’ के आधार पर बनी है. 

4. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 5.8 प्रतिशत
b. 3.8 प्रतिशत
c. 4.8 प्रतिशत
d. 4.1 प्रतिशत

ANSWER: c. 4.8 प्रतिशत
आईएमएफ, भारत समेत अन्य उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में उम्मीद से ज़्यादा गिरावट के चलते अनुमान घटाया गया. इसी संस्था ने अक्टूबर में विकास दर 6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि, अगले वित्त वर्ष से अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. आईएमएफ ने कहा कि 2020 और 2021 में आर्थिक वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत रह सकती है. आईएमएफ के ताजा अनुमान के अनुसार 2019 में वैश्विक वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत, 2020 में 3.3 प्रतिशत और 2021 में 3.4 प्रतिशत रहेगी.

5. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष निम्न में से किसे चुन लिया गया है?
a. अमित शाह
b. राधामोहन सिंह
c. राजनाथ सिंह
d. जेपी नड्डा

ANSWER: d. जेपी नड्डा
जेपी नड्डा भाजपा के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गये है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा राज्यसभा के सदस्य हैं. जेपी नड्डा का जन्म 02 दिसंबर 1960 को पटना, बिहार में हुआ था. जेपी नड्डा साल 1994 से साल 1998 तक विधानसभा में पार्टी के नेता भी रह चुके हैं. बीजेपी ने साल 2012 में जेपी नड्डा को राज्यसभा सांसद बनाया था. जेपी नड्डा ऐसे समय अध्यक्ष बने हैं जब बीजेपी को दिल्ली एवं बिहार विधानसभा चुनाव का सामना करना है.