TALENT HUNT ANSWERS 22/10/2019

0
53

1.केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस स्कूल में 2021-22 सत्र से लड़कियों को प्रवेश देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है?
a. नेतरहाट स्कूल
b. सैनिक स्कूल
c. नवोदय स्कूल
d. इनमें से कोई नहीं 

ANSWER: b. सैनिक स्कूल
भारत के पहले सैनिक स्कूल की स्थापना साल 1961 में महाराष्ट्र में हुई थी. इसके बाद हरियाणा के कुंजपुरा, पंजाब के कपूरथला, गुजरात के बालाचडी तथा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सैनिक स्कूल खोले गये थे. सैनिक स्कूल में शिक्षण का माध्यम अंग्रेजी होता है. यह स्कूल सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के द्वारा संचालित होते है.

2.भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय संयुक्त वायुसेना सैन्य-अभ्यास एक्स ईस्टर्न ब्रिज-5 का आयोजन किया जा रहा है?
a. नेपाल
b. चीन
c. ओमान
d. रूस

ANSWER: c. ओमान
यह सैन्य-अभ्यास भारतीय वायु सेना और रॉयल एयर फोर्स ओमान के बीच ओमान के वायुसेना बेस मसिराह में हो रहा है. यह अभ्यास दोनों वायु सेनाओं के बीच आपसी सैन्य संबंध को मज़बूत करेगा. भारत और ओमान की वायुसेना के बीच अंतिम सैन्य अभ्यास ब्रिज-4 वर्ष 2017 में गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था.

3.किस राज्य सरकार का संस्कृति विभाग विश्व प्रसिद्ध ‘खोन रामलीला’ के लिए देश का पहला प्रशिक्षण और प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. कर्नाटक

ANSWER: a. उत्तर प्रदेश
थाईलैंड की खोन रामलीला को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है. यह रामलीला के दृश्यों को दर्शाता एक नकाबपोश नृत्य है. खोन रामलीला का प्रदर्शन अपने सुंदर पोशाक और सुनहरे मुखौटों के लिये भी प्रसिद्ध है.

4.निम्नलिखित में से कौन सा देश 91वीं इंटरपोल महासभा का साल 2022 में आयोजन करेगा?
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. पाकिस्तान

ANSWER: c. भारत
यह आयोजन देश की आजादी के 75वें वर्ष के साथ होगा. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस में हैं. इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन के तौर पर साल 1923 में हुई थी. सबसे पुराने सदस्यों में शुमार भारत साल 1949 में इस संगठन में शामिल हुआ था. भारत ने अब तक केवल एक बार साल 1997 में इंटरपोल महासभा का आयोजन किया था. 

5.हाल ही में किस क्रिकेटर ने एक टेस्ट सीरीज़ में 3 शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं?
a. रोहित शर्मा
b. मयंक अग्रवाल
c. चेतेश्वर पुजारा
d. रिद्धिमान साहा

ANSWER: a. रोहित शर्मा
सुनील गावस्कर के बाद रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज़ में 3 शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. पहले टेस्ट में 176 और 127 रनों की पारी खेल चुके रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 130 गेंदों पर शतक जड़ा. रोहित ने एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक छक्कों (17) का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.