Talent Hunt Answers 22/11/2018

0
56

1. निम्नलिखित में से किस जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण ही सिंधु घाटी सभ्यता का पतन हुआ था?
a. क्लाइमेट ऑफ द पास्ट
b.  द नेचर
c.  ओशियन रिसर्च वीकली
d.  अंडर द स्काई

Answer: a. क्लाइमेट ऑफ द पास्ट
विवरण: शोधकर्ताओं ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते संभवत: सिंधु घाटी सभ्यता का खात्मा हुआ. यह अध्ययन ‘क्लाइमेट ऑफ द पास्ट’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

2. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में जल तथा स्वच्छता के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये?
a. 179 मिलियन डॉलर
b. 169 मिलियन डॉलर
c. 269 मिलियन डॉलर
d. 350 मिलियन डॉलर

Answer:  b. 169 मिलियन डॉलर
विवरण: केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में जल तथा स्वच्छता के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 169 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये. यह ऋण तमिलनाडु को जल व स्वच्छता के लिए दिए जाने वाले 500 मिलियन डॉलर की ऋण राशि का हिस्सा है.

3. हाल ही में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में निम्न में से कौन सा पदक जीता हैं?
a. कांस्य पदक
b. रजत पदक
c. स्वर्ण पदक
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. कांस्य पदक
विवरण: हाल ही में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, इस प्रतियोगिता का आयोजन कनाडा के मार्खम में किया गया. सेमीफाइनल मैच में वे थाईलैंड के कुंलावुत वितीद्सर्न से 22-22, 16-21, 13-21 से हारे.

4. पंजाब हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश का कौन सा राज्य बन गया है?
a. पहला
b. चौथा
c. तीसरा
d. दूसरा

Answer: c. तीसरा
विवरण: पंजाब हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है. इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात हुक्का बार पर पहले ही प्रतिबन्ध लगा चुके हैं. इसका उद्देश्य राज्य में तम्बाकू से होने वाले रोगों की रोकथाम करना है.

5. विश्व शौचालय दिवस विश्व भर में किस दिन मनाया जाता है?
a. 02 नवम्बर
b. 10 नवम्बर
c. 15 नवम्बर
d. 19 नवम्बर

Answer:  d. 19 नवम्बर
विवरण: 19 नवम्बर को विश्व भर में विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है. विश्व अभी भी 892 मिलियन लोग खुले में शौच करने को मजबूर है. विश्व शौचालय दिवस का उद्देश्य लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए जागरुकत करना है