TALENT HUNT ANSWERS 23/03/2020

0
48

1. भारत के किस प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी का 83 वर्ष की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है?
a.प्रदीप कुमार बनर्जी
b.नरेन्द्र गहलोत
c.अनिरुद्ध थापा
d.बाईचुंग भूटिया

ANSWER: a. प्रदीप कुमार बनर्जी
भारत के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी प्रदीप कुमार बनर्जी का 83 वर्ष की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है. पी.के. बनर्जी को वर्ष 1961 में अर्जुन पुरस्कार और वर्ष 1990 में पद्मश्री से नवाज़ा जा चुका है. इसके अलावा पी.के. बनर्जी वर्ष 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारत के लिये गोल भी किया था. पी.के. बनर्जी ने अपने संपूर्ण करियर में भारत की ओर से कुल 84 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 65 गोल किये.

2. विश्व गौरेया दिवस दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है?
a.25 जनवरी
b.20 फ़रवरी
c.20 मार्च
d.17 अप्रैल

ANSWER: c. 20 मार्च
प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को दुनिया भर में विश्व गौरेया दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौरेया के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उसके संरक्षण की दिशा में कार्य करना है. विश्व गौरेया दिवस पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था. गौरेया भारत में पाई जाने वाली एक सामान्य चिड़िया है, किंतु बीते कुछ वर्षों में यह देश के शहरी क्षेत्रों में विलुप्ति के कगार पर है.

3. हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के तहत किस योजना की शुरुआत की है?
a.स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम
b.स्वास्थ्य खुशी कार्यक्रम
c.स्कूल ज्ञान कार्यक्रम
d.जन जागरूक कार्यक्रम

ANSWER: a. स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम
‘स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के महत्त्वपूर्ण घटकों में से एक है, जो स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखने में मदद करता है. इसका उद्देश्य स्कूल के बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्त रखना. स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कुल ग्यारह विषयों की पहचान की गई है जिनमें प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम शामिल हैं.

4. किस देश ने हाल ही में परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया?
a.नेपाल
b.भारत
c.पाकिस्तान
d.अमेरिका

ANSWER: d. अमेरिका
अमेरिका ने हाल ही में अपनी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय पेंटागन के मुताबिक इस मिसाइल की गति ध्वनि की गति से कम से कम पांच गुना ज्यादा होगी. इस लिहाज से यह मिसाइल 6,200 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा गति से दुश्मन पर हमला करेगी. यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगी. 

5. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a.बिहार
b.पंजाब
c.मध्यप्रदेश
d.गुजरात

ANSWER: c. मध्य प्रदेश
कमलनाथ ने 20 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री के पद से अपना इस्तीफा प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सौंप दिया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देने से सियासी संकट पैदा हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी दिनों से कांग्रेस में हो रही उनकी उपेक्षा के चलते नाराज थे. उन्होंने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया. वे मध्य प्रदेश से पार्टी के राज्यसभा सीट के उम्मीदवार भी बन गए हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम 11 दिसंबर 2018 को आया था. इसमें कांग्रेस पार्टी सबसे अधिक सीटें जीत कर सरकार में आई थीं.