TALENT HUNT ANSWERS 24/06/2021

0
262

1. शोधकर्ताओं ने महाबलेश्वर गुफा से चमगादड़ों में किस वायरस के एंटीबॉडी की खोज की है?

a) कोविड-19

b) इबोला

c) निपाह

d) ज़िका

Answer (c) निपाह शोधकर्ताओं ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर की एक गुफा से चमगादड़ की कुछ प्रजातियों में निपाह वायरस (NiV) के खिलाफ एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाया है। यह सर्वेक्षण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

2. किस राज्य ने कृषि विविधीकरण योजना 2021 शुरू की है?

a) महाराष्ट्र

b) राजस्थान

c) गुजरात

d) मध्य प्रदेश

Answer (c) गुजरात गुजरात के मख्यमंत्री विजय रूपानी ने 22 जून, 2021 को कृषि विविधीकरण योजना 2021 को ई-लॉन्च किया। इस योजना से आदिवासी क्षेत्रों में वनबंधु कल्याण योजना के किसानों को लाभ होगा, जबकि गुजरात में आदिवासी क्षेत्रों में कृषि को टिकाऊ और लाभदायक बनाया जाएगा।

3. टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?

a) मनप्रीत सिंह

b) PR Sreejesh

c) हरमनप्रीत सिंह

d) बीरेंद्र लकड़ा

Answer (a) मनप्रीत सिंह मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को 22 जून, 2021 को भारत की 16 सदस्यीय ओलंपिक-बाउंड पुरुष हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया था। अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा और सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मनप्रीत का यह तीसरा ओलंपिक खेल होगा।

4. किस राज्य के मंत्री ने सबसे अधिक बच्चों वाले माता-पिता को 1 लाख रुपये के नकद प्रोत्साहन की घोषणा की है?

a) मणिपुर

b) मिजोरम

c) नागालैंड

d) अरुणाचल प्रदेश

Answer (b) मिजोरम मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने सबसे अधिक बच्चों वाले जीवित माता-पिता को 1 लाख रुपये के नकद प्रोत्साहन की घोषणा की है। मंत्री ने जनसांख्यिकीय रूप से छोटे मिजो समुदायों के बीच जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में घोषणा की।

5. इफको ने निम्नलिखित में से किस देश में नैनो यूरिया उर्वरक संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

a) अर्जेंटीना के लिए

b) स्विट्ज़रलैंड

c) इन्डोनेशियाई

d) न्यूजीलैंड

Answer (a) अर्जेंटीना इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) ने 23 जून, 2021 को जानकारी दी कि वह अर्जेंटीना में नैनो यूरिया लिक्विड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। संयंत्र की स्थापना इफको द्वारा अर्जेंटीना के सहकारी परिसंघ (कूपरर) और इंस्टीट्यूटो नैशनल डी एसोसिएटिविस्मो वाई इकोनोमिया सोशल (आईएनएईएस) के साथ साझेदारी में की जाएगी।