TALENT HUNT ANSWERS 24/9/2019

0
71
  1. भारतीय नौसेना को हाल ही में मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा सौंपी गई पनडुब्बी का क्या नाम है?
    a. आईएनएस करंज
    b. आईएनएस खंडेरी
    c. आईएनएस विध्वंस
    d. आईएनएस शौर्य

ANSWER: b. आईएनएस खंडेरी
भारत की आईएनएस कलवरी श्रेणी की दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी हाल ही मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा भारतीय सेना को दी गई है. इस श्रेणी की पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट-75 के तहत बनाया जा रहा है. आईएनएस खंडेरी समुद्र के अंदर दुश्मन पर नज़र रखने और जवाबी करवाई करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित है.

 

  1. भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास का क्या नाम है?
    a. TRIMAX-19
    b. ISTDIM-19
    c. SITMEX-19
    d. DEMTIS-19

ANSWER: c. SITMEX-19
SITMEX एक त्रिपक्षीय वार्षिक नौसैनिक युद्धाभ्यास है जो कि भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य नौसेनाओं का आपसी सहयोग और जरूरत के समय एक-दूसरे के सैन्य उपकरणों के लिए समझ विकसित करना है. इसके अतिरिक्त इससे भारत की हिन्द-महासागर क्षेत्र में स्थिति को मजबूती भी मिलेगी.

 

  1. निम्नलिखित में से किसे भारत का अगला वायुसेना अध्यक्ष चयनित किया गया है?
    a. आरकेएस भदौरिया
    b. जेबीएस कौशिक
    c. एएस नारायण
    d. वीके पचौरी

Answer: a. आरकेएस भदौरिया
सरकार ने अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में आरकेएस भदौरिया के नाम को चुना है. वह एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे. बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं. भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं. इन्होंने अब तक 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है. इसमें राफेल भी शामिल है.

 

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस दिन प्रथम विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस मनाया गया?
    a. 20 सितंबर
    b. 19 सितंबर
    c. 18 सितंबर
    d. 17 सितंबर

Answer: d. 17 सितंबर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा पहली बार 17 सिंतबर को विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस के तौर पर मनाया गया. इसका उद्देश्य मरीजों की सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाना था. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस संबंध में एक शपथ पत्र की तैयार किया गया है. अब से प्रत्येक वर्ष इसी दिन मरीज़ सुरक्षा दिवस मनाया जायेगा.

 

  1. बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध किस निर्देशक का हाल ही में 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
    a. श्याम रामसे
    b. अतुल अग्निहोत्री
    c. किशन देवसरे
    d. मृदुल नाथ

Answer: a. श्याम रामसे
श्याम रामसे ने हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने अपने करियर के दौरान पुराना मंदिर (1984), अंधेरा (1975), सबूत (1980), पुरानी हवेली (1989), धुंध: द फॉग (2003) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. श्याम रामसे को 1980 और 90 के दशक में विभिन्न हॉरर फिल्मों के कारण प्रसिद्धि हासिल हुई थी.