TALENT HUNT ANSWERS 25/03/2020

0
50

1. निम्नलिखित में से किस अंतराष्ट्रीय संस्था ने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है ?
a.  इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट
b. एशिया -पसिफ़िक इकनोमिक कोऑपरेशन
c. कामनवेल्थ ऑफ़ नेशंस
d. इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)

ANSWER: d.इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)
इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड ने भारत में आयी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है. IMF ने कहा है कि भारत को इस समय कुछ अहम फैसले लेने की ज़रूरत है. इसके बावजूद भी भारत में मौजूदा संकट को आर्थिक संकट नहीं कहा जा सकता है. अपनी नीतियों से भारत ने भले ही लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान की है लेकिन फिर भी सरकार को कुछ मज़बूत आर्थिक फैसले लेने की आवश्यकता है.

2.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए किस दवा की सिफारिश की गयी है?
a. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
b. एल्कोरैमेसिन 
c. कोलोहाईड्रोपिन 
d. टेट्रामाइसिन

ANSWER: a. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन नामक दवा की सिफारिश की है. ICMR का मानना है कि यह दवा COVID-19 के मरीजों के इलाज में कारगर पाई गई है. इस दवा का उपयोग करके कुछ हद तक कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

3.केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के किस सदस्‍य की अध्यक्षता में स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्‍चस्‍तरीय तकनीकी समिति का गठन किया है?
a. डॉ. अनिल कुमार
b. डॉ. मनीष दूबे
c. डॉ. वी.के. पॉल 
d. डॉ. के के वशिष्ठ

ANSWER: c. डॉ. वी के पॉल
केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वी.के. पॉल की अध्यक्षता में स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्‍चस्‍तरीय तकनीकी समिति का गठन किया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक को समिति के सह-अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. कोरोना वायरस दुनिया भर में एक वैश्विक महामारी के तौर पर फैल रहा है और विश्व के तमाम क्षेत्र इसके कारण प्रभावित हुए हैं.

4.निम्नलिखित में से किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए ‘Probe-Free Detection Assay’ नामक तकनीक विकसित की है?
a. आईआईटी मद्रास
b. आईआईटी दिल्ली
c. आईआईटी पुणे
d. आईआईटी कोलकाता

ANSWER: b. आईआईटी दिल्ली
IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस (COVID-19) की जाँच के लिये सस्ती, आसान और सटीक तकनीक Probe-Free Detection Assay विकसित की है. IIT दिल्ली के डायरेक्टर के अनुसार, इस तकनीक को कुसुम स्कूल ऑफ बॉयोलोजिकल साइंसेज़ की लैब में विकसित किया गया है. इस तकनीक को विकसित करने वाले समूह के मुताबिक, इसके कारण जाँच का खर्च काफी कम हो सकता है.

5.रिलायंस  फाउंडेशन द्वारा भारत का  पहला COVID- 19 सेंटर कौन से अस्पताल में बनाया गया है ?
a . फोर्टिस अस्पताल
b. ग्लोबल अस्पताल
c. सेवन -हिल्स अस्पताल
d. कोहिनूर अस्पताल

ANSWER: c. सेवनहिल्स अस्पताल
रिलांयस फाउंडेशन ने भारत का पहला 100 बेड  वाला  COVID – 19 सेंटर बनाया है. यह सेंटर सेवन -हिल्स अस्पताल, मुंबई में है जिसमें हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह अस्पताल COVID -19 के मरीज़ों का इलाज के लिए है. रिलायंस फाउंडेशन ने इस सेंटर को देश में बढ़ते हुए COVID – 19 मामलों को ध्यान में रखते हुए बनाया है साथ ही महाराष्ट्र मुख्यमंत्री फण्ड में सहायता के लिए के लिए 5 करोड़ देने का भी वादा किया है.