TALENT HUNT ANSWERS 26/12/2019

0
60

1.भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 24 दिसंबर
b. 20 दिसंबर
c. 22 दिसंबर
d. 12 दिसंबर

Answer: a. 24 दिसंबर
यह दिवस उपभोक्ता आंदोलन को अवसर प्रदान करता है और उसके महत्व को उजागर करता है. भारत में यह दिवस पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया. यह दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. भारत में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 लागू किया गया था.

2.विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक का आयोजन स्विट्जरलैंड के किस शहर में जनवरी 2020 में किया जायेगा?
a. ज्यूरिक
b. दावोस
c. जिनेवा
d. लूगानो

Answer: b. दावोस
इस बैठक में 100 से अधिक भारतीय सीईओ, राजनेता तथा बॉलीवुड सितारे हिस्सा ले सकते हैं. इसमें विश्व के लगभग 3,000 नेता हिस्सा लेंगे. विश्व आर्थिक फोरम स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है. इसका मुख्यालय जिनेवा में है. स्विस अधिकारीयों द्वारा इसे एक निजी-सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है.

3.अपोलो हॉस्पिटल समूह की किस संयुक्त प्रबंध निदेशक ने देश के प्रमुख उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है?
a. प्रताप सी रेड्डी
b. प्रीता रेड्डी
c. बनवारीलाल पुरोहित
d. संगीता रेड्डी

Answer: d. संगीता रेड्डी
संगीता रेड्डी 2019-20 के लिए अध्यक्ष चुनी गई हैं. संगीता रेड्डी एसआईएल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी की जगह फिक्की की अध्यक्ष बनी हैं. फिक्की भारत के व्यापारिक संगठनों का संघ है. इसकी स्थापना साल 1927 में महात्मा गांधी की सलाह पर घनश्याम दास बिड़ला एवं पुरुषोत्तम ठक्कर द्वारा की गयी थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. 

4.किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने यूरोपियन काउंसिल तथा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है?
a. बेल्ज़ियम
b. फ्रांस
c. इराक
d. स्विट्जरलैंड

Answer: a. बेल्ज़ियम
इस निकाय यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के साथ सभी सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख या सरकार के प्रमुख शामिल होते हैं. इसकी बैठकों की अध्यक्षता उस सदस्य देश का प्रतिनिधि करता है जिसके पास उस समय यूरोपीय संघ की परिषद की अध्यक्षता होती है. परिषद की बैठक एक वर्ष में कम-से-कम दो बार जस्टस लिपसियस बिल्डिंग में होती है, जो यूरोपीय संघ का कॉन्सीलियम है. 

5.किस राज्य कैबिनेट ने हाल ही में वायु प्रदूषण से निपटने हेतु एक बड़ा कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019 को मंजूरी दे दी है?
a. दिल्ली कैबिनेट
b. बिहार कैबिनेट
c. झारखंड कैबिनेट
d. पंजाब कैबिनेट

Answer: a. दिल्ली कैबिनेट
इस नीति का उद्देश्य दिल्ली को भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनाना है. सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देगी. इस नीति को लागू करने के लिए एक इलेक्टिक वाहन बोर्ड का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि 2024 तक पंजीकृत होने वाले 25% नए वाहन इलेक्ट्रिक वाहन हों. ई-वाहन नीति का पहला मसौदा नवंबर 2018 में सार्वजनिक किया गया था.