TALENT HUNT ANSWERS 27/03/2020

0
84

1.हाल ही में किस सरकारी विभाग ने इजाजत दी है कि न मिटने वाली स्याही का उपयोग क्‍वारंटीन लोगों की पहचान करने के लिए किया जा सकता है?
a. निर्वाचन आयोग
b. सूचना प्रसारण मंत्रालय
c. सुप्रीम कोर्ट
d. वित्त मंत्रालय

ANSWER: a. निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को घर पर क्‍वारंटीन कर रहे लोगों की पहचान करने के लिए न मिटने वाली स्‍याही का इस्‍तेमाल करने की इजाजत दे दी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को इसके लिए लगाए जाने वाले चिन्‍ह के मानकीकरण करने और इसे शरीर पर किस स्‍थान पर लगाया जाना है इस बारे में विचार करना चाहिए. चुनाव आयोग ने कहा है कि इसे बायें हाथ की उंगली पर न लगायें ताकि चुनाव के समय किसी तरह की बाधा उत्‍पन्‍न न हो.

2.निम्नलिखित में से किस दिन हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया गया?
a. 26 मार्च 2020
b. 25 मार्च 2020
c. 24 मार्च 2020
d. 23 मार्च 2020

ANSWER: b. 25 मार्च 2020
प्रत्येक वर्ष 25 मार्च को ‘हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाता है. यह दिवस एलेक कॉलेट के अपहरण के स्मरण में मनाया जाता है. वह एक पूर्व पत्रकार था जो फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी के लिए काम कर रहा था. 1985 में उन्हें सशस्त्र बंदूकधारी द्वारा अगवा कर लिया गया था. उनका शरीर आखिरकार 2009 में लेबनान की बेका घाटी में मिला था.

3. निम्नलिखित में से किस भारतीय इ-कॉमर्स कंपनी को कोरोना लॉकडाउन के समय अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं ?
a.  अमेज़न 
b.  बिग बाजार 
c.  फ्लिपकार्ट
d.  ग्रोफर्स 

ANSWER: c. फ्लिपकार्ट 
पीएम मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के कारण ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट  ने अपनी सेवाएं बंद कर दी है. इस बात की खबर फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर दी.  इसके साथ साथ अमेज़न ने भी सिर्फ ज़रूरी सामान के लिए ही अपनी सेवाएं देने की बात की है.

4. मार्च 25 को काबुल में स्थित गुरूद्वारे पर हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी किस संगठन ने ली है?
a. तालिबान 
b. इस्लामिक स्टेट (आईएस )
c. अल- क़ाइदा 
d. अल – शबाब 

ANSWER: b. इस्लामिक स्टेट (आईएस)
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित गुरूद्वारे पर हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. काबुल में सिख समुदाय अल्पसंख्यक है. आईएस ने एक बयान जारी कर इस हमले ही ज़िम्मेदारी ली है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अफगानिस्तान की यात्रा के बाद तालिबान के साथ सीज़फायर की बात कही गई थी लेकिन इस क्षेत्र में अभी भी अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.

5. 26 मार्च को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा हुआ G -20 सम्मलेन कौन से देश ने कराया है?
a. सऊदी अरब 
b. भारत 
c. रूस 
d. फ्रांस 

ANSWER: a. सऊदी अरब 
सऊदी अरब की अध्यक्षता में आयोजित किया गया  G-20 सम्मलेन इस बार वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये हुआ. इस सम्मलेन में दुनिया भर के बड़े देशो ने हिस्सा लिया और मिल कर इस बिमारी से लड़ने पर बातचीत की. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सम्मलेन में वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिये हिस्सा लिया.