TALENT HUNT ANSWERS 28/01/2020

0
108

1. निम्नलिखित में से किस अभिनेत्री को हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है?
a. दीपिका पादुकोण
b. कंगना रानौत
c. आलिया भट्ट
d. कैटरीना कैफ

ANSWER: b. कंगना रानौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत और फिल्मकार करण जौहर तथा फिल्म निर्माता एकता कपूर को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इनके अतिरिक्त गायक अदनान सामी और सुरेश वाडेकर को भी पद्मश्री के लिए चुना गया है. प्रत्येक साल गणतंत्र दिवस के मौक़े पर पद्म पुरस्कारों का घोषणा किया जाता है.

2. निम्नलिखित में से किस एयरलाइन्स में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचे जाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है?
a. एयर इंडिया
b. गो एयरलाइन्स
c. इंडिगो एयरलाइन्स
d. इंडियन एयरलाइन्स

ANSWER: a. एयर इंडिया
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. इसके तहत बिडिंग प्रक्रिया में जो क्वॉलीफाई करेंगे, उन्हें 31 मार्च तक इसकी जानकारी दे दी जाएगी. ह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बने एक मंत्री समूह ने 7 जनवरी को इस सरकारी विमानन कंपनी के निजीकरण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. एयर इंडिया पर 80 हजार करोड़ रुपये का बकाया है जिसके चलते इसके निजीकरण का निर्णय लिया गया है.

3. निम्नलिखित में से किस दिन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है?
a. 24 जनवरी
b. 25 जनवरी
c. 26 जनवरी
d. 27 जनवरी

ANSWER: b. 25 जनवरी
भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. मतदाता दिवस का आरंभ 25 जनवरी 2011 से शुरू हुआ. इस दिन तत्कालीन राष्ट्रपति  प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी जिसके उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 का विषय था – “Electoral Literacy for a Stronger Democracy”.

4. हाल ही में किस महान NBA खिलाड़ी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई?
a. स्टीफन पॉल
b. रसेल वेस्टब्रूक
c. जेम्स हार्डन
d. कोबी ब्रायंट

ANSWER: d. कोबी ब्रायंट
दिग्गज अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की एक हेलीकॉप्ट्र दुर्घटना (Helicopter Crash) में मौत हो गई है. ब्रायंट की गिनती बॉस्केरटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में की जाती थी. उन्होंने पांच बार NBA खिताब जीता है. NBA अर्थात National Basketball Association अमेरिका की प्रतिष्ठित बास्केटबॉल एसोसिएशन है. ब्रायंट के निधन पर डोनाल्ड ट्रम्प और बराक ओबामा ने भी शोक व्यक्त किया है. 

5. भारत ने हाल ही में किस देश को 30,000 से अधिक मीज़ल्स और रूबेला वैक्सीन डोज़ की आपूर्ति की?
a. सूडान
b. श्रीलंका
c. मालदीव
d. म्यांमार

ANSWER: c. मालदीव
भारत ने हाल ही में मालदीव को 30,000 से अधिक मीज़ल्स और रूबेला वैक्सीन दवाओं की आपूर्ति की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2017 में मालदीव को खसरा मुक्त देश घोषित कर दिया था लेकिन इस वर्ष फिर से मालदीव में इस बीमारी ने अपना प्रकोप फैला दिया है. भारत और मालदीव के पुराने समय से घनिष्ठ संबंध हैं. भारत सरकार मालदीव में 100 बेड की सुविधा वाला एक कैंसर अस्पताल भी बना रही है.