TALENT HUNT ANSWERS 28/12/2019

0
83

1. भारतीय वायुसेना का कौन सा विमान 27 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो गया?
a. मिग-21
b. मिराज-2000
c. मिग-29
d. मिग-27

Answer: d. मिग-27
मिग-27 फाइटर जेट को कारगिल युद्ध के नायक के रूप में जाना जाता है जिसने 27 दिसंबर को जोधपुर से अंतिम उड़ान भरी. यह अपने सेवा काल में भारतीय वायु सेना का मुख्य लड़ाकू विमान रहा है जिसने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अपना पराक्रम सिद्ध किया था. स्क्वाड्रन को 31 मार्च 2020 को नंबर प्लेट किया जाएगा जिसका अर्थ है कि अपनी सेवाओं से रिटायर हो जायेगा.

2. निम्नलिखित में से किस सरकारी योजना के तहत सरकार द्वारा मार्च 2020 तक भारत के सभी गावों को वाईफाई से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
a. भारतनेट योजना
b. फाइबर इंडिया योजना
c. नेटस्पीड योजना
d. भारत स्पीड योजना

Answer: a. भारतनेट योजना
दूरसंचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में घोषणा की है कि मार्च 2020 तक सभी गाँवो को मुफ्त वाई-फाई से जोड़ दिया जायेगा. भारत नेट योजना के माध्यम से सरकार 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को यह सुविधा देगी. इसके तहत ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से ब्रॉडबैंड कनेक्शन को रूट किया जाएगा. यदि यह ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से संभव नहीं है तो वायरलेस और सैटेलाइट नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा.

3. हाल ही में किस राज्य द्वारा ज्योतिराव फुले किसान ऋण माफ़ी योजना की घोषणा की गई है?
a. आंध्र प्रदेश
b. तेलंगाना
c. महाराष्ट्र
d. हरियाणा

Answer: c. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किसानों के लिए ज्योतिराव फुले किसान ऋण माफ़ी योजना की घोषणा की गई है. इसके तहत न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) के तहत किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की गई है. इसके तहत जिन किसानों ने 2 लाख रुपये का ऋण लिया है वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. महाराष्ट्र में यह योजना मार्च 2020 से लागू हो जाएगी.

4. हाल ही में किस राज्य में दक्षिण भारत का सबसे पुराना शिलालेख पाया गया है?
a. केरल
b. आन्ध्र प्रदेश
c. ओडिशा
d. तमिलनाडु

Answer: b. आन्ध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा दक्षिण भारत का अब तक का सबसे पुराना संस्कृत शिलालेख पाया गया है. यह संस्कृत शिलालेख आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चेबरोलु गाँव में खोजा गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस शिलालेख से सप्तमातृका के बारे में जानकारी मिलती है. सप्तमातृका हिन्दू धर्म में सात देवियों को कहा जाता है.

5. हाल ही में किस मोबाइल सेवा प्रदाता ने भारत में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा प्रारंभ की है?
a. वोडाफोन
b. एयरटेल
c. जियो
d. आइडिया

Answer: b. एयरटेल
भारती एयरटेल द्वारा भारत में वाई-फाई कॉलिंग आरंभ की गई है यह सुविधा इस दिशा में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी कैरियर नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होती अर्थात् इसके लिए टॉकटाइम या बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है. इसके माध्यम से बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही व्यक्ति कॉल प्राप्त सकेगा तथा उसे किसी अन्य एप की आवश्यकता नहीं होगी.