TALENT HUNT ANSWERS 29/03/2019

0
54

TALANT HUNT QUIZ

 

  1. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2019′ के मुताबिक, भारत खुशहाल देशों की सूची में पिछले साल के मुकाबले 7 स्थान नीचे गिरकर कितने पायदान पर पहुंच गया है?
    a.140वें
    b.140वें
    c.  140वें
    d.  140वें

ANSWER:- a. 140वें
विवरण:संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2019′ के मुताबिक, भारत खुशहाल देशों की सूची में पिछले साल के मुकाबले 7 स्थान नीचे गिरकर 140वें पायदान पर पहुंच गया है.

  1. किस देश के ऊर्जा विभाग ने बताया कि देश का पहला एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर‘ 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा जो प्रति सेकेंड अरबों गणनाएं करने में सक्षम होगा?
    a.चीन
    b.रूस
    c.  नेपाल
    d.  अमेरिका

ANSWER:- d. अमेरिका
विवरण:अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने बताया है कि देश का पहला एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर‘ 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा जो प्रति सेकेंड अरबों गणनाएं करने में सक्षम होगा.


  1. भारतीय नौसेना के अनुसार, 1971 के किस युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन मोहन नारायण राव सामंत का दिल का दौरा पड़ने से 20 मार्च 2019 को निधन हो गया?
    a.बांग्लादेश युद्ध
    b.चीन युद्ध
    c.  रूस युद्ध
    d.  जापान युद्ध

ANSWER:- a. बांग्लादेश युद्ध
विवरण:भारतीय नौसेना ने बताया है कि 1971 के बांग्लादेश युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन मोहन नारायण राव सामंत का दिल का दौरा पड़ने से 20 मार्च 2019 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

  1. युद्धग्रस्त किस देश में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव टाल दिया गया है और अब यह 28 सितंबर को होगा?
    a.नेपाल
    b.चीन
    c.  अफगानिस्तान
    d.  रूस

ANSWER:- c. अफगानिस्तान
विवरण:युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव टाल दिया गया है और अब यह 28 सितंबर को होगा. इस चुनाव के साथ प्रांत और ज़िला काउंसिल चुनाव भी होंगे.

  1. किस देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में असॉल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमैटिक बंदूकों की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध की घोषणा की?
    a.आफगानिस्तान
    b.इराक
    c.  चीन
    d.  न्यूज़ीलैंड

ANSWER:- d. न्यूज़ीलैंड
विवरण:न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद देशभर में असॉल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमैटिक बंदूकों की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध की घोषणा की.