TALENT HUNT ANSWERS 29/03/2020

0
47

1. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व जल दिवस मनाया जाता है?
a. 19 मार्च
b. 20 मार्च
c. 21 मार्च
d. 22 मार्च

ANSWER: d. 22 मार्च
प्रत्येक वर्ष 22 मार्च  विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पानी के महत्त्व और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालना है. इस वर्ष विश्व जल दिवस का विषय “लीविंग नो वन बिहाइंड” है. इस विषय का चयन संयुक्त राष्ट्र-जल निकाय द्वारा किया जाता है. विश्व के कम हो रहे जल स्रोतों और पीने के पानी की किल्लत के कारण यह दिवस बेहद महत्वपूर्ण है.

2. हाल ही में जारी किये गये विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
a. 144वां 
b. 122वां
c. 111वां
d. 99वां

ANSWER: a. 144वां
संयुक्त राष्ट्र ने 20 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस के अवसर पर विश्व खुशहाली सूचकांक जारी किया. इस सूचकांक के अनुसार भारत को 144वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि फ़िनलैंड ने पहला स्थान हासिल किया है. इस रिपोर्ट को बनाने में उपयोग किया गया डेटा वर्ष 2018 और 2019 में एकत्र किया गया था. डेनमार्क और स्विट्ज़रलैंड क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इस सूची को कोरोनावायरस के समय सकारात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है.

3. भारत के किस पर्वतारोही है सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है?
a. आशुतोष वर्मा 
b. सत्यरूप सिद्धांत
c. विक्रमजीत सिंह
d. आर्यन घोष

ANSWER: b. सत्यरूप सिद्धांत
भारत के पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धान्त ने हाल ही में 7 महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करके अपना नाम ‘लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज कराया है. उन्होंने विश्व के सभी 7 महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले उन्होंने जनवरी, 2019 में दुनिया के सातों महाद्वीपों के सबसे ऊंचे शिखर पर चढ़ने का रिकॉर्ड हासिल किया था. उनके पास पहले से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, ब्रिटिश बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और चैंपियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स हैं.

4. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितनी दवाओं को मंजूरी प्रदान की गई है?
a. 4 
b. 3
c. 2
d. 1

ANSWER: c. 2 
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 के मरीजों के लिए इलाज के लिए दो दवाइयों की घोषणा की है. उन्होंने हाइड्रोक्जिक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन नाम की दो दवाईयां पेश की है. ट्रंप का दावा है कि दोनों दवाईयां मेडिसिन के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होंगी. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने क्लोरोक्वीन नाम की ऐंटी-मलेरिया मेडिसिन को मंजूरी दी थी. दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया 10 मिनट में कोरोना की पहचान करने वाला किट दुनियाभर में पहुंचाने जा रहा है.

5. कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस नाम से देश भर के लोगों को 22 मार्च 2020 को अपने-अपने घरों में रहने का ही आह्वान किया था?
a. जनता कर्फ्यू 
b. पब्लिक डिस्टेंस
c. नो टू कोरोना
d. स्टे एट होम

ANSWER: a. जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को देश भर की जनता से घर में रहने की अपील की थी, इसे उन्होंने जनता कर्फ्यू का नाम दिया था. यह सरकारी या प्रशासन की तरफ से लगाईं गई पाबन्दी नहीं थी बल्कि लोगों द्वारा, लोगों के लिए लिया गया फैसला था. इस अपील का असर देश भर में देखा गया था. 22 मार्च को लोगों ने अपने घरों में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को स्वीकार किया.  इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों और अन्य सेवा कर्मियों का धन्यवाद देने के लिए 5 बजे ताली-थाली बजाने का भी आह्वान किया था, जिसका समर्थन भी पूरे देश में देखा गया. ऐसा पहली बार हुआ था जब पूरे देश में लोगों ने अपने-अपने घरों से तालियाँथालियाँ बजाकर कोरोना वायरस के समय पर लोगों की सेवा में लगे डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.