TALENT HUNT QUIZ
- हाल ही में किस स्थान पर विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की?
- छत्तीसगढ़
- पश्चिम बंगाल
- केरल
- उत्तर प्रदेश
ANSWER – b. पश्चिम बंगाल
विवरण: विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल पहुंचे.
- दिल्ली मेट्रो की फेस-3 की मजेंटा लाइन में किस स्थान पर देश का सबसे लंबा एस्केलेटर लगाया गया है?
- जनकपुरी वेस्ट
- हौज़ खास
- ग्रेटर कैलाश
- पालम हवाई अड्डा
ANSWER – a. जनकपुरी वेस्ट
विवरण: नए जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर की ऊंचाई भारत में किसी भी एस्केलेटर की ऊंचाई से ज्यादा है. इस एस्केलेटर की ऊंचाई 15. 65 मीटर है.
- निम्नलिखित में से किसे कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है?
- वाई ई चेरापल्ली
- के एस रमेश कुमार
- दीपक दास
- देवेन सिंह पहरोलिया
ANSWER – b. के एस रमेश कुमार
विवरण: सांसद एवं पूर्व मंत्री के एस रमेश कुमार आज कर्नाटक विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
- किस देश में एक भारतीय रेस्तरां में दो अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट किया जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गये?
- स्पेन
- इंग्लैंड
- स्वाज़ीलैंड
- कनाडा
ANSWER – d. कनाडा
विवरण: उत्तरी अमेरिकी देश कनाडा में टोरंटो के मिस्सीसाउगा स्थित एक रेस्तरां में दो अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट किया जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गये.
- निम्नलिखित में से किस भारतीय कंपनी ने 100 अरब डॉलर के क्लब में पहुंचने का इतिहास रचा?
- आईबीएम
- ईवाई
- टीसीएस
- एचसीएल
ANSWER – c. टीसीएस
विवरण: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 100 अरब डॉलर के क्लब में पहुंचने का कारनामा करने के बाद शुक्रवार को एक और इतिहास रच दिया है.