Talent Hunt Answers 29/11/2018

0
75

1.हाल ही में किस संस्था द्वारा जारी ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन में कहा गया है कि पृथ्वी के वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है?
a. अंतरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन
b. विश्व स्वास्थ्य संगठन
c. संयुक्त राष्ट्र
d. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन

ANSWER: a. अंतरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन
विवरण: अंतरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) द्वारा जारी ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन के अनुसार वर्तमान समय में पृथ्वी के वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है.

2. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को कितने विकेट से हराकर चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है?
a. 10 विकेट
b. 8 विकेट
c. 5 विकेट
d. 6 विकेट

ANSWER:  b. 8 विकेट
विवरण: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. 2012 और 2014 के बाद यह तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर महिला टी-20 विश्व कप जीता हो.

3. भारत के स्टार शटलर समीर वर्मा ने 25 नवम्बर 2018 को किस देश के लू ग्वांगझू को हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है?
a. चीन
b. नेपाल
c. जापान
d. रूस

ANSWER: a. चीन
विवरण: भारत के स्टार शटलर समीर वर्मा ने 25 नवम्बर 2018 को चीन के लू ग्वांगझू को हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. उन्होंने खिताबी मुकाबले में चीन के लू ग्वांगझू को 16-21, 21-19, 21-14 से हराया.

 

4.स्वीडन के एक स्कूल में किस कक्षा के पाठ्यक्रम में #MeToo अभियान को शामिल किया गया है?
a. आठवीं कक्षा
b. नौवीं कक्षा
c. चौथी कक्षा
d. दसवीं कक्षा

ANSWER: b. नौवीं कक्षा
विवरण: स्वीडन के एक स्कूल में नौवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में #MeToo अभियान को शामिल किया गया है. पुरुष अध्यापक छात्रों को और अध्यापिकाएं छात्राओं को यह अध्याय अलग-अलग पढ़ाएंगी.

5.किस देश के ऑल-राउंडर एलिस पेरी ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज़ बन गई हैं?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. इंग्लैंड
c. श्रीलंका
d. इनमें से कोई नहीं

ANSWER: a. ऑस्ट्रेलिया
विवरण: ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर एलिस पेरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज़ बन गई हैं. पेरी ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 2018 महिला टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में 25 नवम्बर 2018 को नैटली सिवर का विकेट लेकर हासिल की.