Talent Hunt Answers 29/12/2018

0
53

1.हाल ही में किस राज्य को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने वाला पहले भारतीय राज्य का दर्जा मिला?
a. बिहार
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. उत्तराखंड

ANSWER: d. उत्तराखंड
विवरण: उत्तराखंड में ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया.

2.निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का पहला संगीत संग्रहालय स्थापित किया जाएगा?
a. बिहार
b. तमिलनाडु
c. कर्नाटक
d. केरल

ANSWER: b. तमिलनाडु
विवरण: तमिलनाडु ने थिरुवईयरु में केंद्र सरकार से सहायता के साथ देश का पहला संगीत संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की है, जो कर्नाटक संगीत की त्रिनेत्र में से एक, संत त्यागराज का जन्मजगह है.

3.राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2018 का विषय निम्न में से क्या था?
a. उपभोक्ता शिकायतों के समयबद्ध निपटान
b. उपभोक्ता सावधानी से खरीदें
c. उपभोक्ता का अधिकार
d. उपभोक्ता का संरक्षण

ANSWER: a. उपभोक्ता शिकायतों के समयबद्ध निपटान
विवरण: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2018 का विषय ‘‘उपभोक्ता शिकायतों के समयबद्ध निपटान’’ था. भारत में 24 दिसम्बर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1986 में इसी दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित हुआ था.

4.केंद्र सरकार ने रामेश्वरम (तमिलनाडु) से राम सेतु के शुरुआती बिंदु माने जाने वाले धनुषकोडी तक कितने करोड़ रुपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाए जाने को मंज़ूरी दी है?
a. 510 करोड़ रुपये
b. 208 करोड़ रुपये
c. 408 करोड़ रुपये
d. 908 करोड़ रुपये

ANSWER: b. 208 करोड़ रुपये
विवरण: केंद्र सरकार ने रामेश्वरम (तमिलनाडु) से राम सेतु के शुरुआती बिंदु माने जाने वाले धनुषकोडी तक 208 करोड़ रुपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाए जाने को मंज़ूरी दी है.

5.किस देश ने 26 दिसंबर 2018 को कहा कि वह इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्ल्यूसी) से हट रहा है?
a. जापान
b. ऑस्ट्रेलिया
c. न्यूज़ीलैंड
d. नेपाल

ANSWER: a. जापान
विवरण: जापान ने 26 दिसंबर 2018 को कहा कि वह इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्ल्यूसी) से हट रहा है और अगले साल (वर्ष 2019) से व्हेल पकड़ने का व्यावसायिक काम फिर शुरू करेगा.