TALENT HUNT ANSWERS 3/2/2020

0
170

1. आम बजट 2020-21 के तहत कितनी वार्षिक आय तक इनकम टैक्स माफ़ कर दिया गया है?
a. 3 लाख रुपये
b. 3.5 लाख रुपये
c. 4 लाख रुपये
d. 5 लाख रुपये

ANSWER: d. 5 लाख रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2020 में 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर छूट की घोषणा की गई है. इसके अतिरिक्त 5 से 7.5 लाख रुपये की वार्षिक आय पर 10% आयकर और 10 से 12.5 लाख की वार्षिक आय पर 20% इनकम टैक्स लगाने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि नई कर व्यवस्था कर दाताओं के लिए वैकल्पिक होगी.

2. लोकसभा में 1 फरवरी 2020 को पेश किये गये बजट के तहत लद्दाख में विकास कार्यों हेतु कितना बजट आवंटित किये जाने की घोषणा की गई है?
a. 1236 करोड़ रुपये
b. 4121 करोड़ रुपये
c. 5958 करोड़ रुपये
d. 6000 करोड़ रुपये

ANSWER: c. 5958 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि केंद्र सरकार जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के विकास हेतु विशेष कदम उठा रही है. हाल में गठित संघ राज्यों के लिए 2020-21 में 30,757 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव है. सरकार की ओर से लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये के बजट का घोषणा किया गया है.

3. बजट 2020 में भारत में मौजूद कितने पौराणिक स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किये जाने की बात कही गई है?
a. पांच
b. चार
c. तीन
d. दो

ANSWER: a. पांच
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पर्यटन विकास के क्षेत्र में 2500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. भारत में पांच पौराणिक स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की गई है. यह पांच स्थान हैं – हस्तिनापुर (यूपी), शिवसागर (असम), धौलाविरा(गुजरात), अदिचेल्लनूर (तमिलनाडु), राखीगढी (हरियाणा). इसके अतिरिक्त रांची में ट्राइबल म्यूजियम के निर्माण की भी घोषणा की गई है.

4. बजट 2020 में महिला-बाल विकास क्षेत्र में पोषण के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
a. 35,600 करोड़ रुपये
b. 21,000 करोड़ रुपये
c. 18,000 करोड़ रुपये
d. 16,000 करोड़ रुपये

ANSWER: a. 35,000 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट 2020 के अनुसार पोषण हेतु 35,600 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किये जाने की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोषण का स्तर बढ़ाने के लिए ‘पोषण अभियान’ आरंभ किया था. इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए पोषण संबंधी नीतियों को नये स्तर पर ले जाया जायेगा.

5. केंद्र सरकार द्वारा बजट 2020 में क्वांटम टेक्नोलॉजी के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है?
a. 2300 करोड़ रुपये
b. 4400 करोड़ रुपये
c. 8000 करोड़ रुपये
d. 9000 करोड़ रुपये

ANSWER: c. 8000 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि क्वांटम टेक्नोलॉजी के लिए 8,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जा रहे हैं, भारत इस क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा देश है. उन्होंने अपने बजट भाषण में बताया कि देश में एक Data Center Park बनाया जायेगा. इसमें प्राइवेट सेक्टर की भगीदारी महत्वपूर्ण होगी. साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को भारत नेट फाइबर केबल से जोड़ा जायेगा.