TALENT HUNT ANSWERS 3/4/2019

0
95
  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा जजों की संख्या 30 से बढ़ाकर कितने किए जाने की मंज़ूरी दे दी है?
    35
    b. 40
    c. 45
    d. 33

ANSWER: d. 33

कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब यह बिल संसद में पेश किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इससे पहले साल 2016 में देशभर की हाईकोर्ट्स में जजों की संख्या 906 से बढ़ाकर 1079 की गई थी. इससे पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद मई 2019 में सुप्रीम कोर्ट में चार जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. सरकार ने 2008 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 26 से बढ़ाकर 31 की थी.

2.भारत ने कौशल विकास और कुटीर उद्योग परियोजना के लिए गाम्बिया को कितने लाख अमेरिकी डॉलर की मदद देने की घोषणा की?
पाँच लाख
b. सात लाख
c. आठ लाख
d. दस लाख

ANSWER: a. पाँच लाख

यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की गाम्बिया की पहली यात्रा है. कोविंद ने गाम्बिया के राष्ट्रपति को उनके देश के साथ भारत के पारंपरिक संबंधों को बढ़ाने में उनकी प्रतिबद्धता और उसके विकास में योगदान से अवगत कराया. गाम्बिया में भारत का दूतावास नहीं है. हालांकि भारत ने अफ्रीका में 18 नए दूतावास खोलने का फैसला किया है.

3.किस राज्य में 8-9 अगस्त, 2019 को ई-गवर्नेंस पर 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन (22nd National Conference on e-Governance) का आयोजन किया जाएगा?
तमिलनाडु
b. कर्नाटक
c. मेघालय
d. मध्य प्रदेश

ANSWER: c. मेघालय

इस सम्मेलन का आयोजन प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा मेघालय सरकार द्वारा मिलकर किया जा रहा है. इस सम्मेलन का विषय “डिजिटल इंडिया: सफलता से उत्कृष्टता” है. यह सम्मेलन सभी तरह की डिजिटल सेवाएँ उपलब्ध कराने, समस्याओं के समाधान में अनुभवों का आदान-प्रदान करने तथा जोखिम कम करने के लिये एक मंच उपलब्ध कराता है.

 4.तीन तलाक देने वाले पति को अधिकतम कितने साल तक की सज़ा और जुर्माना हो सकता है?
सात साल
b. दस साल
c. बारह साल
d. तीन साल

ANSWER: d. तीन साल

इस विधेयक पर राष्ट्र्पति के हस्ता क्षर करने के साथ ही मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक अब कानून बन गया है. यह कानून देश में 19 सितंबर 2018 से लागू माना जाएगा. इस बिल के तहत पति मौखिक, लिखित या किसी अन्य माध्यम से अगर एक बार में अपनी पत्नी को ‘तीन तलाक’ देता है तो वह अपराध की श्रेणी में आएगा.

5.हाल ही में किस राज्य के पुलिस ने स्वचालित मल्टी-मोडल बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली (Automated Multi-modal Biometric Identification System) अपनाई है?
झारखंड पुलिस
b. महाराष्ट्र पुलिस
c. पंजाब पुलिस
d. राजस्थान पुलिस

ANSWER: b. महाराष्ट्र पुलिस

इस प्रकार की प्रणाली की शुरुआत शीघ्र ही पूरे देश में की जाएगी. पुलिस जाँच में डिजिटल फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन प्रणाली का प्रयोग करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है. इसमें अपराध के दृश्यों से उंगलियों के निशान को पकड़ने के लिये एक पोर्टेबल सिस्टम भी शामिल है. यह प्रणाली यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टेक्नोलॉजी द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप है.