TALENT HUNT ANSWERS 31/05/2020

0
55

1.भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वित्तीय परिणामों का समय पर खुलासा नहीं करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
a. दस लाख रुपये
b. सात लाख रुपये
c. तीन लाख रुपये
d. चार लाख रुपये

ANSWER: b. सात लाख रुपये
सेबी ने NHAI पर ये जुर्माना वित्त वर्ष 2016 से वित्त वर्ष 2019 के बीच अर्धवार्षिक वित्तीय परिणामों की जानकारी में देरी करने के कारण लगाया है. यह जुर्माना सेबी के सूचीबद्ध दायित्व और प्रकटीकरण मानदंडों के आधार पर लगाया गया है, जिसके अंतर्गत छमाही के अंत से 45 दिनों के अंदर छमाही के वित्तीय परिणाम को सेबी में दाखिल करना होता है. सेबी ने अपने आदेश में कहा कि एनएचएआई ने 2015-16 से 2018-19 के दौरान सात बार ऐसा किया. इन्हीं उल्लंघनों के मद्देनजर नियामक ने एनएचएआई पर सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

 

2.सरकारी कंपनी एचआईएल लिमिटेड टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिये हाल ही में किस देश को 25 टन कीटनाशकों की आपूर्ति करेगी?
a. ईरान
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस

ANSWER: a. ईरान
एचआईएल दोनों देशों की सरकारों के बीच हुई सहमति के तहत टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम के लिये ईरान को 25 टन मैलाथियान टेक्निकल की आपूर्ति करने की प्रक्रिया में है. कंपनी ने लैटिन अमेरिकी देश पेरू को 10 टन कवकनाशी मेन्कोजेब का निर्यात किया है और अगले एक सप्ताह में 12 टन अतिरिक्त निर्यात करने वाली है. एचआईएल ने टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम के लिये राजस्थान और गुजरात को मैलाथियान टेक्निकल की आपूर्ति करने का भी समझौता किया है. कंपनी ने पिछले सप्ताह तक 67 टन मैलाथियान टेक्निकल का उत्पादन और आपूर्ति की है.

 

3.किस देश ने हाल ही में अपने पर्सपेक्टिव एविएशन कॉम्प्लेक्स फॉर लॉन्ग रेंज एविएशन (PAKDA) प्रोग्राम के तहत अपना पहला स्टेल्थ बॉम्बर विमान बनाया है?
a. रूस
b. नेपाल
c. चीन
d. जापान

ANSWER: a. रूस 
रूस वर्तमान में अपनी सेना का बहुत तेज गति से आधुनिकीकरण कर रहा है. स्टेल्थ बॉम्बर ऐसी ही एक उन्नति है. यह बमवर्षक विमान सुखोई Su-57 सुपरसोनिक फाइटर जेट के बाद दूसरी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. इस स्टेल्थ बॉम्बर विमान का निर्माण PAKDA कार्यक्रम के तहत किया गया है. PAKDA कार्यक्रम रडार सिग्नेचर को कम करने के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करता है. भारत रूस के सबसे बड़े रक्षा साझेदारों में से एक है.

 

4.विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 20 अप्रैल
d. 28 मई

ANSWER: d. 28 मई
प्रतिवर्ष 28 मई को विश्व भूख दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रतिवर्ष यह दिवस भूख और गरीबी की समस्या के स्थाई समाधान के उद्देश्य से मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय भूख दिवस विकसित और विकासशील देश के लोगों को आत्मनिर्भरता की दिशा में चलते हुए भूख और गरीबी से जूझते लोगों के प्रति एकजुटता और समर्थन देने के लिए प्रेरित करता है.

 

5.रेलवे ने हाल ही में एडवांस आरक्षण की अवधि 30 दिनों से बढ़ाकर कितने दिन कर दिया है?
a. 60 दिन
b. 45 दिन
c. 120 दिन
d. 90 दिन

ANSWER: c. 120 दिन
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में एडवांस आरक्षण की अवधि 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी है. आरक्षण का यह प्रावधान 230 ट्रेनों में लागू होगा. इनमें 30 ट्रेनों का संचालन 12 मई से हो रहा है जबकि 200 ट्रेनों का संचालन एक जून से शुरू होगा. यह प्रावधान 31 मई 2020 की सुबह आठ बजे से लागू हो जाएगा.