TALENT HUNT ANSWERS 31/05/2022

0
41
  1. निम्नलिखित में से किस देश में अंडरवॉटर मिलिट्री म्यूजियम बनाया गया है?
    a.    भारत
    b.    चीन
    c.    जर्मनी
    d.    जॉर्डन

ANSWER: d. जॉर्डन
जॉर्डन के अकाबा में दुनिया का पहला अंडरवॉटर मिलिट्री म्यूजियम बनाया गया है. यह समुद्र में 28 मीटर (92 फुट) की गहराई में बना है. सेना ने यहां युद्धक टैंक, सैन्य एमबुलेंस, हेलिकॉप्टर, युद्धक विमान, क्रेन और एंटी एयरक्राफ्ट समेत 19 तरह के सैन्य उपकरण रखे हैं.

2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में यूपी इन्वेस्टर्स समिट (UP Investors Summit) के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया?
a.    कानपुर
b.    लखनऊ
c.    वाराणसी
d.    आगरा

ANSWER: b. लखनऊ
इस समिट का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सुशासन का एक मॉडल स्थापित करके ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस की सुविधा के लिये सक्रिय प्रयास करना है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे ग्राउंड के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को शामिल करते हुए दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में देश को शामिल करने हेतु ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ के दृष्टिकोण के लिये प्रयास किये गए हैं.

3. हाल ही में इटली के किस सक्रिय ज्वालामुखी से लावा और धुआँ निकलने के कारण वहाँ का जन-जीवन प्रभावित हुआ?
a.    वेसुवियस पर्वत
b.    कोटोपैक्सी
c.    माउंट एटना
d.    स्ट्राम्बोली

ANSWER: c. माउंट एटना
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वलकैनोलॉजी के अनुसार, जून के प्रारंभ में भी यह ज्वालामुखी सक्रिय हुआ था. माउंट एटना (Mount Etna) यूरोप का सबसे ऊँचा और सक्रिय ज्वालामुखी है. यह इटली में सिसली के पूर्वी तट पर स्थित है और इटली का सबसे ऊँचा पर्वत है. संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल किया है. यह ज्वालामुखी लगभग 3326 मीटर ऊँचा है.

4. निम्न में से किस भारतीय सैंड आर्टिस्ट को अमेरिका के प्रतिष्ठित ‘सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल’ 2019 (Sand Sculpting Festival 2019) में ‘पीपुल्स चॉइस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया?
a.    नीतीश भारती
b.    राहुल आर्य
c.    नारायण साहू
d.    सुदर्शन पटनायक

ANSWER: d. सुदर्शन पटनायक
सुदर्शन पटनायक ने रेत पर उकेरी गई आकृति में समुद्रों में होने वाले ‘प्लास्टिक प्रदूषण’ से निपटने का एक संदेश दिया था. मैसाचुसेट्स (Massachusetts) के बोस्टन में ‘रिवर बीच (River Beach)’ पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पटनायक के अलावा विश्व के 15 टॉप सैंड आर्टिस्टों ने भाग लिया था.

5. हाल ही में केंद्रीय जल मंत्री ने किस राज्य में जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की क्षमता सुदृढ़ीकरण पहल (Capacity Strengthening Initiative) की शुरुआत की?
a.    बिहार
b.    तमिलनाडु
c.    झारखंड
d.    पंजाब

ANSWER: c. झारखंड 
इस कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक प्रशिक्षणों में 2800 क्षेत्र प्रशिक्षकों का एक समूह बनाया जाएगा जो पूरे देश में लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुँचेंगे. इस पहल का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त (Open Defecation Free) गाँवों की स्थिरता सुनिश्चित करना है. इसके अतिरिक्त यह पहल क्षेत्र प्रशिक्षकों एवं पंचायत राज संस्थान के सदस्यों को ठोस और तरल अपशिष्ट के प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षित एवं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक होगी.