TALENT HUNT ANSWERS 4/02/2020

0
153

1. हाल ही में अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को किस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया?
a. नेपाल
b. चीन
c. कनाडा
d. बांग्लादेश

ANSWER: c. कनाडा
यह पद भारत- कनाडा संबंधों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अजय बिसारिया पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त के रूप में सेवारत थे. वे 1987 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं. बिसारिया ने भारत और अगस्त 2018 में सत्ता में आई इमरान खान सरकार के बीच संबंध स्थापित करने में मदद की थी. उन्होंने करतारपुर गलियारे सहित विभिन्न मामलों को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई. उन्होंने पिछले तीन दशकों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. बिसारिया साल 1999 से साल 2004 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव थे.

2. विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 02 फरवरी
b. 02 जनवरी
c. 02 दिसंबर 
d. 15 जनवरी

ANSWER: a. 02 फरवरी
इस दिवस का आयोजन लोगों और हमारे ग्रह के लिये आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने हेतु किया जाता है. विश्व आर्द्रभूमि दिवस पहली बार 02 फरवरी 1997 को रामसर सम्मलेन के 16 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया था. वर्ष 2019 के लिये विश्व आर्द्रभूमि दिवस की थीम ‘आर्द्रभूमि और जलवायु परिवर्तन’ (Wetlands and Climate Change) थी. इस वर्ष कि थीम ‘आर्द्रभूमि और जैव-विविधता’ (Wetlands and Biodiversity) है.

3. हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को किस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है?
a. कोप्सी इंडेक्स
b. मिज़री इंडेक्स
c. हैंग सेंग इंडेक्स
d. डेक्स इंडेक्स

ANSWER: b. मिज़री इंडेक्स
मिज़री इंडेक्स को अर्थशास्त्री आर्थर ओकुन द्वारा विकसित किया गया था. यह इंडेक्स 1970 के शुरुआती दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका की आर्थिक स्थिति को मापने के कारण लोकप्रिय हुआ था. यह इंडेक्स किसी देश में मुद्रास्फीति और बेरोज़गारी की दर को जोड़कर निकाला जाता है. हाल के दिनों में इस सूचकांक में व्यापक रूप से अन्य आर्थिक संकेतकों जैसे बैंक ऋण दरों को शामिल किया गया है.

4. किस राज्य सरकार ने वर्चुअल पुलिस स्टेशन (Virtual Police Station) की शुरुआत की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. गुजरात
d. ओडिशा

ANSWER: d. ओडिशा
ओडिशा सरकार ने वर्चुअल पुलिस स्टेशन (Virtual Police Station) की शुरुआत की है. यहाँ लोग बिना ज़िले के पुलिस स्टेशनों में गए वाहन चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह वर्चुअल पुलिस स्टेशन (ई-पुलिस स्टेशन) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के तहत कार्य करेगा. इस पहल से स्थानीय नागरिकों के पुलिस स्टेशन आने-जाने में लगने वाले समय की बचत होगी. इस सुविधा से मोटर वाहन चोरी मामलों में बीमा का दावा करने वाले लोगों को लाभ होगा.

5. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा की सहायक नदियों के ऊपरी बहाव क्षेत्रों में स्थित 11 जल विद्युत परियोजनाओं में से कितने जल विद्युत परियोजनाएँ पारिस्थितिक प्रवाह संबंधी मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं?
a. 4
b. 5
c. 7
d. 9

ANSWER: a. 4
केंद्र सरकार द्वारा लगभग एक वर्ष पहले गंगा और उसकी सहायक नदियों में जल के प्रवाह की मात्रा निर्धारित करने के एक वर्ष बाद भी ये जल विद्युत परियोजनाएँ मानदंडों को पूरा करने में असफल रही हैं. पर्यावरणीय प्रवाह वास्तव में वह स्वींकार्य जल प्रवाह की मात्रा है जो किसी नदी को अपेक्षित पर्यावरणीय स्थिति अथवा पूर्व निर्धारित स्थिति में बनाए रखने के लिये आवश्योक होता है. यह अधिसूचना समयसीमा के निर्धारण हेतु अक्टूबर 2018 में जारी की गई थी. इसके तहत कंपनियों को अपनी परियोजना से संबंधित डिज़ाइन में बदलाव करने हेतु अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया था जिसे बाद में दिसंबर 2019 कर दिया गया था.