Talent Hunt Answers 5/01/2019

0
45

1.केंद्र सरकार के अनुसार किस योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए हैं?
a.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
b. प्रधानमंत्री आवास योजना
c. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
d. प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना

ANSWER a. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
विवरण: केंद्र सरकार के अनुसार ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत अब तक 6 करोड़ से अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए हैं. इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने इस योजना के विस्तार वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दी थी जिसके तहत अब उन सभी गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा जिनके पास अब तक कनेक्शन नहीं है.

2. किस राज्य की कैबिनेट ने शिक्षकों के ट्रांसफर को सरल बनाते हुए नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है?
a. बिहार
b. झारखण्ड
c. पंजाब
d. कर्नाटक

ANSWER c. पंजाब
विवरण: पंजाब कैबिनेट ने शिक्षकों की ट्रांसफर को सरल बनाते हुए नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. यह पॉलिसी 1 अप्रैल से लागू होगी.

3. हाल ही में किस राज्य में मलेरिया के मामलों में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है?
a. ओडिशा
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखण्ड

ANSWER a. ओडिशा
विवरण: देश के कुल मलेरिया पीड़ितों में से एक तिहाई ओडिशा में ही हैं. नवीन तकनीकों तथा गैर-स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा ओडिशा में मलेरिया के मामलों में भारी कमी दर्ज की गयी. इसमें लगभग 80 प्रतिशत की कमी हुई है. ओडिशा में मलेरिया स्थानिक रोग है.

4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किस राज्य में किया?
a. बिहार
b. कर्नाटक
c. पंजाब
d. गुजरात

ANSWER c. पंजाब
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन पंजाब में किया. भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पंजाब स्थित जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है.

5. हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड ने सरस्वती नदी को पुनर्जीवितकरने और नदी में पानी का नियमित प्रवाह बनाए रखने के लिए कितनी परियोजनाओं को मंज़ूरी दी?
a. 20
b. 25
c. 30
d. 11

ANSWER d. 11
विवरण: हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड ने सरस्वती नदी को ‘पुनर्जीवित’ करने और नदी में पानी का नियमित प्रवाह बनाए रखने के लिए 11 परियोजनाओं को मंज़ूरी दी.