TALENT HUNT ANSWERS 5/11/2019

0
108

1. यूनेस्को की UCCN सूची में हाल ही में भारत के किस शहर को पाक-कला श्रेणी में शामिल किया गया है?
a. लखनऊ
b. हैदराबाद
c. अमृतसर
d. उदयपुर

ANSWER: b. हैदराबाद
UCCN अथवा यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में मुंबई को फिल्मों के क्रिएटिव शहर का सदस्य घोषित किया है. इसी प्रकार हैदराबाद को बिरयानी और अन्य स्वादिष्ट पकवानों के लिए व्यंजनों (पाक-कला) की श्रेणी में क्रिएटिव शहर के रूप में नामित किया गया है. यूनेस्को ने UCCN (यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क) सूची में दोनों शहरों को दुनिया भर के 64 अन्य शहरों सहित इस सूची में जोड़ा है. अब इस सूची में कुल 246 शहर जुड़ चुके हैं.

2. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में अधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क लॉन्च किया है?
a. भारत
b. दक्षिण कोरिया
c. चीन
d. जापान

ANSWER: c. चीन
चीन ने 50 शहरों में आधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क लॉन्च किया है. इन शहरों में बीजिंग, शंघाई, शेनज़ेन आदि शामिल हैं. चीन ने तीन सरकारी कम्पनियों चाइना टेलिकॉम, चाइना मोबाइल और चाइना यूनिकॉम द्वारा देश में 5G नेटवर्क लॉन्च किया है. भारत में 5G नेटवर्क वर्ष 2020 तक लॉन्च हो जाने की उम्मीद है.

3. चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनावों को कितने चरणों में कराये जाने की घोषणा की गई है?
a. दो
b. तीन
c. चार
d. पांच

ANSWER: d. पांच
झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 राज्य के 81 निर्वाचन क्षेत्रों में 30 नवंबर से पांच चरणों में होगा. मतगणना 23 दिसंबर, 2019 को होगी. जनवरी-2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, झारखंड में 2.265 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.187 करोड़ पुरुष मतदाता हैं, 1.080 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 40,336 सेवारत मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने कुल 90 में से 19 जिलों को माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के रूप में पहचाना है और इनमें से 13 जिलों को सबसे अधिक प्रभावित घोषित किया है.

4. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये?
a. 17
b. 18
c. 19
d. 20

ANSWER: a. 17
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान भारत और जर्मनी ने प्रवास, आयुर्वेद और योग, व्यावसायिक रोगों, समुद्री प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप सहित 17 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों ने पांच संयुक्त घोषणा पत्रों का भी आदान-प्रदान किया जिसमें रणनीतिक परियोजनाओं पर सहयोग, हरित शहरी विकास के लिए साझेदारी, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का विकास और समुद्री कूड़े के निपटान के लिए सहयोग शामिल हैं.

5. भारत के किस शहर में प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है?
a. कानपुर
b. लुधियाना
c. दिल्ली
d. बंगलौर

ANSWER: c. दिल्ली
पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है. EPCA ने घोषणा करते हुए कहा है कि आगामी 5 नवंबर तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, और ग्रेटर नोएडा में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कई स्थानों पर 500 पॉइंट से भी ऊपर पहुंच गया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित EPCA पैनल ने दिल्ली-एनसीआर में जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.