TALENT HUNT ANSWERS 6/12/2019

0
91

1. स्वीडन के शासक का क्या नाम है जो हाल ही में पांच-दिवसीय भारत यात्रा पर आये?
a. कार्ल XVI गुस्ताफ
b. मार्क एंटोनियो
c. जोसेफ मोनाको IV
d. एडविन ब्रोज़ालो

ANSWER: a. कार्ल XVI गुस्ताफ
स्वीडन के राजा कार्ल XVI गुस्ताफ तथा रानी सिल्विया पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राजा गुस्ताफ और राष्ट्रपति कोविंद के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने ध्रुवीय विज्ञान, नवोन्मेष एवं अनुसंधान और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए. राजा गुस्ताफ की यह तीसरी भारत यात्रा है. वे अपने देश के उच्च स्तरीय उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.

2. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के निर्विरोध अध्यक्ष निम्न में से किसे चुना गया?
a. लालू प्रसाद यादव
b. तेजप्रताप यादव
c. तेजस्वी यादव
d. भोला सिंह

ANSWER: a. लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव को 11वीं बार आरजेडी की कमान सौंपी गयी है. लालू यादव चारा घोटाला मामले में अभी रांची जेल में बंद हैं. राष्ट्रीय जनता दल का गठन वर्ष 1997 में हुआ था. गठन के समय से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु प्रत्येक बार लालू प्रसाद को ही निर्विरोध चुना जाता रहा है. लालू यादव के सामने अभी तक किसी भी चुनाव में किसी अन्य दावेदार ने पर्चा तक नहीं भरा है.

3. अमेरिका ने किस देश को हाल ही में 10 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि दी है?
a. ईरान
b. अफगानिस्तान
c. लेबनान
d. पाकिस्तान

ANSWER: c. लेबनान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लेबनान को 10 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता दी है जिसे पहले बिना कोई कारण बताए रोक दिया गया था. व्हाइट हाउस के प्रबंधन और बजट कार्यालय ने वित्तीय सहायता पर से रोक हटा ली है. अपने मंत्रिमंडल में हिजबुल्ला सदस्यों को शामिल करने वाले लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के चलते एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया था.

4. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर से पूरे शहर में फ्री वाईफाई देने का घोषणा किया है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. गुजरात
d. झारखण्ड

ANSWER:  b. दिल्ली
दिल्ली के पहले चरण में सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे. पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे. हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो सकती है. हॉटस्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वे वाईफाई का इस्तेमाल कर पाएंगे.

5.निम्नलिखित में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय वालंटियर दिवस मनाया जाता है?
a. 2 दिसंबर
b. 3 दिसंबर
c. 4 दिसंबर
d. 5 दिसंबर

ANSWER: d. 5 दिसंबर
विश्व भर में प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय वालंटियर दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष का मुख्य विषय है – “Volunteer for an inclusive future”. इस विषय का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में वालंटियर लोगों के प्रयासों को लोगों के सम्मुख लाना. इस दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा 17 दिसंबर 1985 को एक रिजोल्यूशन पारित किये जाने के बाद की गई.