TALENT HUNT ANSWERS 9/12/2019

0
81

1. भारत सरकार ने तमिलनाडु के चुने हुए शहरों में पानी की आपूर्ति और सीवरेज के बुनियादी ढाँचे को विकसित करने के लिए भारत सरकार ने किस संस्था के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये?
a. यूरोपियन यूनियन
b. विश्व बैंक
c. एशियाई विकास बैंक
d. भारतीय रिज़र्व बैंक

ANSWER: c. एशियाई विकास बैंक
यह तमिलनाडु अर्बन फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत ADB समर्थित 500 मिलियन डॉलर मल्टी-ट्रेंच वित्तपोषण के लिये दिया गया दूसरा परियोजना ऋण है. इसके अंतर्गत तमिलनाडु के कुल 10 शहरों में पानी की आपूर्ति, सीवरेज और जल निकासी के बुनियादी ढाँचे का विकास किया जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य तमिलनाडु के चुने हुए शहरों में लोगों का जीवन स्तर सुधारना है.

2. हाल ही में जारी Global Climate Risk Index 2019 के अनुसार भारत जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों की सूची में कौन से स्थान पर हैं?
a. दूसरे
b. तीसरे
c. चौथे
d. पांचवें

ANSWER: d. पांचवें
Global Climate Risk Index 2019 अथवा वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक के अनुसार, वर्ष 2018 में जापान, फिलीपींस और जर्मनी सबसे अधिक जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देश पाए गए. इसके बाद क्रमशः मेडागास्कर, भारत और श्रीलंका का स्थान रहा. रिपोर्ट के अनुसार, विगत 20 वर्षों में कुल 12000 मौसम संबंधी घटनाओं में लगभग 5,00,000 लोगों की मौत हुई.

3. RBI की पाँचवीं द्विमासिक नीति समीक्षा के दौरान भारत की रेपो रेट क्या रखी गई है?
a. 6.5 प्रतिशत
b. 6.2 प्रतिशत
c. 5.9 प्रतिशत
d. अपरिवर्तित (5.15 प्रतिशत)

ANSWER: d. अपरिवर्तित (5.15 प्रतिशत)
भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट को अपरिवर्तित 5.15% पर रखा है. यह निर्णय RBI की पाँचवीं द्विमासिक नीति समीक्षा के दौरान लिया गया. वर्तमान में रेपो रेट 5.15% पर है, वर्ष 2010 के बाद यह निम्नतम स्तर है. रिज़र्व बैंक ने GDP विकास दर के अनुमान को 6.1% से कम करके 5% किया है.

4. इसरो ने किस राज्य के कुलसेकरपट्टिनम के पास थूथुकुडी में अपने दूसरे अंतरिक्ष केंद्र के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है?
a. तमिलनाडु
b. कर्नाटक
c. केरल
d. आंध्र प्रदेश

ANSWER: a. तमिलनाडु
नये अंतरिक्ष केंद्र इसरो के आगामी लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (Small Satellite Launch Vehicle) के लॉन्च के लिये महत्वपूर्ण होगा. भारत की अंतरिक्ष एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) की स्थापना साल 1969 में हुई. इसरो का उद्देश्य अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान और ग्रहों की खोज को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय विकास हेतु अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है.

5.  किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर से पूरे शहर में फ्री वाईफाई देने का घोषणा किया है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. गुजरात
d. झारखण्ड

ANSWER: b. दिल्ली
दिल्ली के पहले चरण में सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे. पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे. हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो सकती है. हॉटस्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वे वाईफाई का इस्तेमाल कर पाएंगे.