TALENT HUNT ANSWERS 9/8/2019

0
100
  1. हाल ही में किस पूर्व विदेश मंत्री का आकस्मिक निधन हो गया?
    a. आई के गुजराल
    b. सुषमा स्वराज
    c. कर्ण सिंह
    d. नटवर सिंह

ANSWER: b. सुषमा स्वराज
देश की प्रथम पूर्ण-कालिक महिला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हुआ. वे 67 वर्ष की थीं. वे दिल्ली की पहली महिला सीएम, भारत की पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री, लोकसभा में विपक्ष की पहली महिला नेता, किसी भी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता, भाजपा की पहली महिला सीएम थीं.

2.RBI के नए मौद्रिक नीति के अनुसार अब से रेपो रेट की दर कितनी हो गयी?
a. 6%
b. 5.75%
c. 5.40%
d. 5.5%

ANSWER: c. 5.40%
RBI की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट में 35बीपीएस की कटौती की गयी. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले रेपो रेट की दर 5.75 फीसदी थी. 0.75% की कटौती पिछले तीन समीक्षा बैठक में हुई. अब चौथी बार 35bps की कटौती की गई है. पहले रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी थी जिसे अब 5.15 फीसदी कर दिया है.

3. फोर्ब्स पत्रिका की खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में किस खिलाड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया?
सेरेना विलियम्स
b. वीनस विलियम्स
c. नाओमी ओसाका
d. मारिया शारापोवा

ANSWER: a. सेरेना विलियम्स
अमेरिकी टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स ने फोर्ब्स पत्रिका की खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु 15 नामों की सूची में एकमात्र भारतीय और बैडमिंटन खिलाड़ी है.

 4.हाल ही में ललित कला अकादमी का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
a. 62वाँ
b. 63वाँ
c. 64वाँ
d. 65वाँ

ANSWER: d. 65वाँ
5 अगस्त, 2019 को ललित कला अकादमी का 65वाँ स्थापना दिवस मनाया गया. उद्घाटन: 5 अगस्त, 1954 को नई दिल्ली में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने किया. ललित कला अकादमी एक स्वायत्त संस्था है.

 5.नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (NASA’s Transiting Exoplanet Survey Satellite, TESS) ने एक ‘सुपर अर्थ’ ग्रह की खोज की. उसे क्या नाम दिया गया है?
a. SE 092
b. GJ 357d
c. TESS SE
d. MK 402k

ANSWER: b. GJ 357d
यह ग्रह हमारे सौरमंडल के बाहर मिला है. जो हमारी धरती से करीब 31 प्रकाश वर्ष दूर है. इस Super Earth ग्रह को GJ 357d नाम दिया गया है. इस ग्रह की खोज इस साल की शुरूआत में नासा के सैटेलाइट से की गई है. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एक उत्साहजनक खोज है कि पृथ्वी के समीप पहला सुपर अर्थ मिला है.