TALENT HUNT ANSWERS

0
102

1. किस देश ने हाल ही में ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले रसायन हाइड्रो क्लोरो फ्लोरो कार्बन (एचसीएफसी 141बी) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया?
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. पाकिस्तान

ANSWER: a. भारत
मूलत: एचसीएफसी 141बी का इस्तेमाल फोम के निर्माण में किया जाता है. इसे कठोर पॉलीयूरेथेन फोम के निर्माण के लिये उपयोग में लाया जाता था. मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार भारत ने ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने वाली पर्यावरण हितैषी प्रौद्योगिकी को अपनाने का ही रास्ता चुना है. इस पहल के साथ ही भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो गैर ओजोन क्षरण प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे वैश्विक ताप वृद्धि पर नियंत्रण किया जा सके.

2. दक्षिण अमेरिका के किस देश को हाल ही में G-77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है?
a. ब्राज़ील
b. गुयाना
c. अर्जेंटीना
d. चिली

ANSWER: b. गुयाना
जी-77 की अध्यक्षता 2019 में फिलिस्तीन के पास थी. जी-77 की स्थापना साल 1964 में जिनेवा में की गयी थी. यह विकासशील देशों का अंतरसरकारी संगठन है. भारत भी इस समूह का सदस्य है. जी-77 समूह में 134 देश शामिल हैं. जी-77 विकासशील देशों को अंतरसरकारी समूह है. जी-77 समूह की मूल स्थापना 77 देशों ने मिलकर की थी. 

3. हाल ही में किस संस्था द्वारा वैश्विक गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु ‘टाइम टू केयर’ नामक रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया है?
a. ऑक्सफैम
b. विश्व स्वास्थ्य संगठन
c. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
d. अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ

ANSWER: a. ऑक्सफैम
इस रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक असमानता का कारण अत्यधिक गरीबी और अधिकतम धन पर कुछ लोगों का नियंत्रण होना है. वर्ष 2019 में पूरे विश्व के 2,153 अरबपतियों के पास 4.6 बिलियन लोगों से अधिक संपत्ति है. ऑक्सफैम एक प्रमुख गैर-लाभकारी समूह है जो 19 स्वतंत्र चैरिटेबल संगठनों का एक संघ है. ऑक्सफैम की स्थापना 1942 में हुई. इसका मुख्यालय केन्या की राजधानी नैरोबी में स्थित है.

4. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस देश के मच्छरों में पाए गए एक नए वायरस को यादा यादा वायरस (Yada Yada Virus) का नाम दिया है?
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. ऑस्ट्रेलिया

ANSWER: d. ऑस्ट्रेलिया
यह एक अल्फावायरस है. अल्फावायरस, पाज़िटिव-सेंस सिंगल-स्ट्रेंडेड आरएनए वायरस के एक जीनोम के साथ छोटे, गोलाकार, आवरण युक्त विषाणु (virus) होते हैं. यह वायरस के एक ऐसे समूह से संबंधित है जिसमें चिकुनगुनिया वायरस और ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस वायरस जैसे अन्य अल्फावायरस शामिल हैं. ये मुख्य रूप से मच्छरों द्वारा प्रसारित होते हैं.

5. हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत किस स्थान पर है?
a. 50
b. 72
c. 80
d. 65

ANSWER:  b. 72
यह सूचकांक दुनिया के देशों को उनकी तरक्की करने, प्रतिभाओं को अपने साथ बनाये रखने और आकर्षित करने की उनकी क्षमता के आधार पर तैयार किया जाता है. इसी आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है. वैश्विक प्रतिभा के मामले में प्रतिस्पर्धा को मापने वाले इस सूचकांक में दुनिया के 132 देशों को शामिल किया गया है.