The Union Minister of Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley to leave on a one week Official Visit to USA early morning

0
170

CURRENT GK

1.प्रधानमंत्री ने सघन मिशन इंद्रधनुष का उद्घाटन किया :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यदि टीके से किसी रोग का इलाज संभव है तो किसी भी बच्चे को टीके का अभाव नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री गुजरात के वडनगर में सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए भारत सरकार ने दो वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे और उन गर्भवती माताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है जो टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत यह सुविधा नहीं पा सके हैं।

विशेष अभियान के तहत टीकाकरण पहुंच में सुधार के लिए चुने हुए जिलों और राज्यों में दिसंबर 2018 तक पूर्ण टीकाकरण से 90 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य रखा गया है।

मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 2020 तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 90 प्रतिशत क्षेत्रों को शामिल किया जाना है।

 

Prime Minister launches Intensified Mission Indradhanush (IMI)  :-

“Let no child suffer from any vaccine-preventable disease”. This was stated by Prime Minister Shri Narendra Modi as he launched the Intensified Mission Indradhanush (IMI) at Vadnagar in Gujarat.

Through this programme, Government of India aims to reach each and every child under two years of age and all those pregnant women who have been left uncovered under the routine immunisation programme.

The special drive will focus on improving immunization coverage in select districts and cities to ensure full immunization to more than 90% by December 2018.

The achievement of full immunisation under Mission Indradhanush to at least 90% coverage was to be achieved by 2020 earlier. With the launch of IMI, achievement of the target has now been advanced.

 

2.केन्द्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलो के मंत्री श्री अरूण जेटली का 1 सप्ताह का अमेरिका दौरा :-

केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलो के मंत्री श्री अरूण जेटली अमेरिका के 1 सप्ताह के आधिकारिक दौरे पर रवाना होगें। इस दौरान श्री जेटली अन्य कार्यक्रमों के साथ विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठकों में भाग लेगें। वित्त मंत्री श्री जेटली भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेगें।

प्रतिनिधिमंडल में रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव श्री सुभाष चन्द्र गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम, आर्थिक मामलों के विभाग में विशेष सचिव श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल होगें।

 

The Union Minister of Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley to leave on a one week Official Visit to USA early morning :-

The Union Minister of Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley will leave on a one week Official visit to USA early morning tomorrow i.e. 9thOctober, 2017 to participate in the Annual Meetings of the World Bank and International Monetary Fund (IMF) among others.

The Finance Minister, Shri Jaitley will lead the Indian Official Delegation consisting of the Governor, RBI, Dr. Urjit Patel, Secretary, Department of Economic Affairs (DEA), Ministry of Finance, Shri Subhash Chandra Garg, Chief Economic Adviser (CEA), Dr Arvind Subramanian, Special Secretary, DEA, Shri Dinesh Sharma among others.

 

3.गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह 10 अक्टूबर को एनआईए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे :-

केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह 10 अक्टूबर,2017 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) के नये मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हसंराज गंगाराम अहिर और श्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहेंगे।

एनआईए मुख्यालय की आधारशिला 10 सितंबर,2015 को श्री राजनाथ सिंह ने रखी थी और इसका कार्य निर्धारित 24 महीनो के भीतर पूरा हुआ है।

 

Union Home Minister to inaugurate NIA Hqrs Office Complex on 10thOctober :-

The Union Home Minister Shri Rajnath Singh will inaugurate the new Headquarters Office Complex of the National Investigation Agency (NIA) here on October 10, 2017.

The Ministers of State for Home Affairs, Shri Hansraj Gangaram Ahir and Shri Kiren Rijiju will also be present at the inauguration ceremony.

The foundation stone of the NIA Headquarters was laid by Shri Rajnath Singh on September 10, 2015 and the work has been completed within the stipulated period of 24 months.

 

4.श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सऊदी आर्मको के मुख्यालय का उद्घाटन किया :-

केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज गुरूग्राम में सउदी आर्मको के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी श्री अमीन एच.एएल-नसीर के साथ संयुक्त रूप से सऊदी अरमको के आर्मको एशिया इंडिया कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय टू होरिज़न टॉवर, गुरूग्राम में स्थित है।

सऊदी आर्मको ने अपनी सहायक आर्मको एशिया इंडिया के द्वारा वर्ष 2016 में भारत में अपने औपचारिक व्यापार की शुरूआत की थी। एएआई अब औपचारिक रूप से कच्चे तेल और एलपीजी व्यापार, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी सेवाओं और अन्य व्यापार विकास उद्योगिता के साथ जुड़ेगा।

 

Shri Dharmendra Pradhan inaugurates Saudi Aramco India Office  :-

Minister of Petroleum and Natural Gas & Skill Development & Entrepreneurship Shri Dharmendra Pradhan, today inaugurated Saudi Aramco’s ARAMCO ASIA INDIA office in Gurugram jointly with Mr Amin H Al-Nasser, President and CEO of Saudi Aramco. The office is located at Two Horizon Tower, Gurugram.

Saudi Aramco through its subsidiary ARAMCO Asia India (AAI) established its formal business presence in India in 2016.

AAI would now formally engage in crude oil and LPG marketing, engineering & technical services, and other business development activities.

 

5.श्रेणी एक का तूफान नेट मिसिसिपी के तटवर्ती इलाकों के बाद बिलोक्सी के निकट पहुंचा :-

अमरीका में समुद्री तूफान नेट लूसियाना में मिसिसिपी नदी के तटवर्ती इलाकों के बाद बिलोक्सी पहुंच गया है। नेट के कारण तटवर्ती प्रांतों में तेज़ हवाएं चल रही हैं और तूफान से रिहायशी इलाकों में पानी भरने की चेतावनी जारी की गयी है।

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने मिसिसिपी और लूसियाना में आपात स्थिति की घोषणा की है। मिसिसिपी के गवर्नर ने लोगों से इलाके को अनिवार्य रूप से खाली करने की बात तो नहीं कही है लेकिन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

 

The Storm of One Division reached near Biloxi after the coastal areas of the Miss Mississippi :-

In the United States, sea storm has reached Biloxi after the coastal areas of the Mississippi River in Net Luciana. Due to net, high winds are blowing in the coastal provinces and warnings have been issued to fill water in the residential areas.

President Donald Trump has announced an emergency in Mississippi and Louisiana. The governor of Mississippi has not said that people are essentially evacuating the area but people have advised to go to safer places.

 

6.अमरीका के चार दक्षिणी राज्यों में नेट तूफान के तेज़ होने के साथ ही आपात स्थिति :-

अमरीका के चार दक्षिणी राज्यों में नेट तूफान के मजबूत हो कर खाड़ी तट की ओर बढ़ने के साथ ही आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है।

लुईसियाना, मिसीसिपी, अलबामा और फ्लोरिडा के कुछ भागों में तूफान की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है।

नेट तूफान से अब तक निकारागुआ, कोस्टारिका और होंडुरास में लगभग 24 लोगों की मृत्यु हुई है। तूफान के कारण तेज हवाएं और आंधी आने की आशंका है।

 

Emergency with net storm surge in four southern states of the United States :-

Emergency status has been announced with the addition of net storm surge to the Gulf Coast in four southern states of the USA.

Hurricane warnings have been issued in parts of Louisiana, Mississippi, Alabama and Florida, and people have been asked to go to a safe place.

Nearly 24 people have died in Nicaragua, Costa Rica and Honduras since the net storm. Due to the storm, strong winds and storms are expected.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com