The US court imposed interim bans on debt collection of creditors from the company’s firestarter Diamond of Neerv Modi

0
163

DAILY CURRENT GK

 

1.फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रॉ नौ मार्च से भारत यात्रा पर :-

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रॉ चार दिन की यात्रा पर नौ मार्च को भारत आयेंगे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय, आर्थिक, राजनीतिक और सामरिक संबंधों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री मैक्रॉ ग्यारह मार्च को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के सम्मेलन की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे।

 

President of France Immanuel Macro on 9th March to India :-

France’s President Immanuel Macroco arrives in India on a four-day visit on 9th March. His aim is to strengthen bilateral, economic, political and strategic relations between the two countries. Prime Minister Narendra Modi and Mr. Macro will jointly chair the conference of International Solar Coalition on March 11.

 

2.अमरीका ने रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन पर नए आधुनिक हथियार विकसित करके शीत युद्ध संधि को तोड़ने का आरोप लगाया है :-

अमरीका ने रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन पर नए आधुनिक हथियार विकसित करके शीत युद्ध संधि को तोड़ने का आरोप लगाया है। व्‍हाइट हाऊस की प्रेस सचिव सारा सैन्‍डर्स की प्रतिक्रिया राष्‍ट्रपति पुतिन की उस घोषणा के बाद आई है जिसमें उन्‍होंने बड़ी संख्‍या में आधुनिक हथियार विकसित करने की बात कही है। श्री पुतिन ने कहा था कि इन हथियारों में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज़ मिसाइल भी शामिल है, जो अमरीकी चुनौतियों को कम करने में सक्षम है।

 

USA has accused Russian President Vladimir Putin of developing new modern weapons and breaking the Cold War treaty :-

USA has accused Russian President Vladimir Putin of developing new modern weapons and breaking the Cold War treaty. White House Press Secretary Sara Sander’s response came after the announcement of President Putin in which he talked about developing a large number of modern weapons. Mr Putin had said that these weapons included a cruise missile capable of carrying nuclear weapons, which is capable of reducing US challenges.

 

3.नया परमाणु हथियार विश्व में कहीं भी निर्वाध रूप से हमला करने में सक्षम : व्लादिमीर पुतिन :-

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि नये परमाणु हथियार दुनियाभर में किसी भी लक्ष्य को निर्बाध रूप से भेद सकते हैं। श्री पुतिन ने राष्ट्रपति पद के चौथे कार्यकाल के लिए अपनी महत्वपूर्ण नीतियों की घोषणा करते हुए यह उजागर किया। रूस में इस महीने की 18 तारीख को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

 

New nuclear weapons capable of attacking indiscriminately anywhere in the world: Vladimir Putin :-

Russia’s President Vladimir Putin has said that new nuclear weapons can seamlessly target any goal throughout the world. Mr. Putin revealed this while declaring his key policies for the fourth term of the President. Russia has to hold presidential elections on 18th of this month.

 

4.जॉर्डन को टीका और औषधियों के रूप में पचास लाख डॉलर की सहायता :-

भारत, जॉर्डन को इस वर्ष टीका और औषधियों के रूप में पचास लाख डॉलर की सहायता उपलब्ध कराएगा। आर्थिक संबंधों के सचिव टी. एस. तिरुमूर्ति ने बताया कि पिछले वर्ष भारत ने जॉर्डन को 20 लाख डॉलर की सहायता दी थी।

 

Jordan gives $ 5 million in vaccine and medicines :-

India will provide assistance to Jordan in this form of vaccine and medicines in the form of five million dollars. Secretary of Economic Relations T. S. Thirumurthy said that last year, India had given aid to Jordan two million dollars.

 

5.अमरीकी अदालत ने नीरव मोदी की कम्पनी फायरस्टार डायमंड से लेनदारों की कर्ज़ वसूली पर अंतरिम रोक लगाई :-

अमरीका की एक अदालत ने लेनदारों के नीरव मोदी की कंपनी फायरस्‍टार डायमंड से कर्ज़ वसूली पर अंतरिम रोक लगा दी है। कंपनी ने अपनी याचिका में उसे दिवालिया घोषित करने की मांग की थी। जांच एजेंसियां पंजाब नेशनल बैंक के साथ लगभग बारह हजार करोड़ रूपए की कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में नीरव मोदी की कंपनी फायर स्‍टार डायमंड और उनसे जुड़ी कंपनियों की जांच कर रही है। इस बीच, नीरव के अमरीका में होने संबंधी मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि वह अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकता।

 

The US court imposed interim bans on debt collection of creditors from the company’s firestarter Diamond of Neerv Modi :-

A US court has imposed an interim ban on debt repayment from debtors of the creditors of Modi, the company of Firearsh Diamond. The company had sought to declare him bankrupt in his petition. Investigating agencies are investigating companies of Fire Star Diamond and the companies related to Nirav Modi’s company, in connection with alleged fake fraud of Rs 12,000 crore with Punjab National Bank. Meanwhile, reacting to news of Neerav’s media being in the US, the US State Department has said that he can not confirm these reports right now.

 

6.सरकारी क्षेत्र के बैंक विदेशों में स्थित 35 बैंक शाखाओं के कामकाज में करें सुधार : सरकार :-

सरकार ने सरकारी क्षेत्र के बैंकों से विदेशों में स्थित 35 बैंक शाखाओं के कामकाज में सुधार करने को कहा है। वित्‍तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने एक टवीट् संदेश में कहा है कि विदेशों में 69 बैंक शाखाओं की जांच के लिए पहचान की गई है। बैंकों के कामकाज में सुधार और जिम्‍मेदार बैंकिंग कार्यप्रणाली की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करते हुए श्री कुमार ने कहा कि विदेशों में स्थित सरकारी क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं का पुनर्गठन किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक में हाल में धोखाधड़ी के मामले के उजागर होने के बाद यह कदम उठाया गया है।

 

Government sector banks improve work in 35 bank branches located abroad: Government :-

Government has asked government sector banks to improve the working of 35 bank branches located abroad. Financial Services Secretary Rajiv Kumar has said in a twitter message that 69 bank branches in the country have been identified for investigation. Expressing his commitment to improving the functioning of banks and responsible banking practices, Mr. Kumar said that the branches of the public sector banks located abroad will be restructured. This step has been taken following the recent exposure of fraud in Punjab National Bank.

 

7.प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में गीतांजलि जैम्स की बारह सौ करोड़ रुपये की 42 संपत्तियां जब्त कीं :-

प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में गीतांजलि जेम्‍स और उसके प्रमोटर मेहुल चोकसी की एक हजार दो सौ करोड़ रूपये की 42 सम्‍पत्तियां जब्‍त की हैं। निदेशालय ने धनशोधन अधिनियम के तहत इन सम्‍पत्तियों को जब्‍त करने का अस्‍थाई आदेश जारी किया है।

 

Enforcement Directorate confiscated 42 properties of Gitanjali jams worth twelve hundred crore rupees in the Punjab National Bank scam :-

Enforcement Directorate has seized 42 properties of Gitanjali James and its promoter Mehul Choksi in the Punjab National Bank scam worth Rs. 1000 crore. The Directorate has issued a temporary order to seize these properties under the Prevention of Money Laundering Act.

 

8.भारतीय स्टेट बैंक के ऋण दरों में बीस आधार अंक की वृद्धि से मकान और कार ऋण महंगे होंगे :-

भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपनी ऋण दरों में दशमलव दो प्रतिशत तक की वृद्धि कर उसे आठ दशमलव एक पांच प्रतिशत कर दिया है। यह वृद्धि तुरंत लागू हो गई है। संभावना है कि अन्‍य बैंक भी अपनी ऋण दरों में वृद्धि कर सकते हैं। अप्रैल 2016 के बाद एसबीआई ने अपनी ऋण दर में यह पहला संशोधन किया है। बैंक द्वारा खुदरा और बड़ी मात्रा की जमा रसीदों पर ब्‍याज दरों में भारी वृद्धि के ठीक एक दिन बाद ऋण दरों में यह वृद्धि की गई है। इस वृद्धि से मकान और कार ऋण महंगे हो सकते हैं।

 

Housing and car loans will be expensive by the increase of twenty basis points in the loan rates of State Bank of India :-

State Bank of India has increased its loan rates by two percentage points to 8 decimal one and five percent. This increase has been implemented immediately. It is likely that other banks can also increase their credit rates. After April 2016, SBI made the first revision in its loan rate. This increase has been made in loan rates just after one day of huge increase in interest rates on retail and large amounts of deposit receipts by the bank. With this increase, housing and car loans can be expensive.

 

9.एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की विनेश फोगाट ने जीता रजत पदक :-

भारत की विनेश फोगाट ने किर्गिस्‍तान में बिश्‍केक में एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशिप के 50 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीत लिया है।

भारत के दो ग्रीको रोमन पहलवान हरप्रीत 82 किलोग्राम वर्ग में और राजेन्‍द्र कुमार 55 किलोग्राम वर्ग में पहले ही कांस्‍य पदक जीत चुके हैं।

 

Vanish Fogat of India won the silver medal in Asian wrestling championship :-

Vinesh Phogat of India won silver medal in 50 kg class of Asian wrestling championship in Bishkek in Kyrgyzstan.

Two Greco-Roman wrestlers Harpreet of India, 82 kg and Rajendra Kumar have won bronze medals in 55 kg category.