Vice President M. Venkaiah Naidu requested the industry to help improve the level of education

0
152

DAILY CURRENT GK

 

1.इरान में व्यापक विरोध प्रदर्शन ईरानी शासन की विफलता का संकेत हैं: अमरीका, फ्रांस :-

अमरीकी राष्ट्रतपति डोनाल्डर ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्र पति इमानुएल मैक्रां ने एक स्वर में कहा है कि इरान में व्याकपक विरोध प्रदर्शन इस बात का संकेत हैं कि ईरानी शासन विफल हो गया है और वहां की सरकार लोगों की जरूरतें पूरी करने की बजाय विदेश में आतंकवाद और उग्रवादी गुटों पर राष्ट्रह की संपदा न्यौछावर कर रही है। व्हाूइट हाउस के अनुसार दोनों नेताओं ने कल फोन पर बातचीत में ईरान में हो रहे प्रदर्शनों पर विचार विमर्श किया, जहां 28 दिसम्बेर को शुरू हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में कम से कम 21 लोगा मारे जा चुके हैं।  

 

Massive protests in Iran are indicative of the failure of the Iranian regime: USA, France :-

American President Donald Trump and French President Emanuel Macrun have said in a tone that widespread protests in Iran are indicative of the fact that the Iranian government has failed and the government there has failed to meet the needs of the people rather than terrorism and extremists abroad On the factions, the nation’s wealth is doing away with. According to the White House, the two leaders discussed the ongoing protests in Iran on the phone yesterday , where at least 21 people have been killed in anti-government demonstrations which started on December 28.  

 

2.पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनने से रोकने के लिए अब पहले से कुछ अलग करने की जरूरत- ट्रम्पल प्रशासन :-

अमरीकी प्रशासन का मानना है कि पाकिस्ताान को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनने से रोकने के लिए अब पहले से कुछ अलग करने की जरूरत है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तापन को सुरक्षा सहायता के रूप में दी जाने वाले दो अरब डॉलर की राशि रोक दी थी। अधिकारियों ने बताया कि धैर्य बनाए रखने या पाकिस्तांन को प्रलोभन देने  की नीति क्षेत्र की स्थिरता को खतरे की समस्यार से निपटने में विफल रही है।

अधिकारियों ने कहा कि अमरीका में नौ ग्याकरह के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तायन के प्रति तत्काेलीन अमरीकी प्रशासन की नीति कारगर नहीं रही है।  

 

Pakistan needs to now be separated from the first to prevent terrorists from becoming a safe haven. Trump Administration :-

The US administration believes that to prevent Pakistan from becoming a safe haven for terrorists, there is now a need to separate something different from the past. Earlier, the Trump Administration had stopped the amount of $ 2 billion given to Pakistan as security assistance. Officials said that the policy of maintaining patience or placing Pakistan has failed to deal with the problem of threat to the stability of the region.

Officials said that the policy of the then US administration towards Pakistan after nine-eleven terrorist attacks in USA has not been effective.  

 

3.सीरिया के इदलिब में एशियाई आतंकी ठिकाने में विस्फोट :-

सीरिया के इदलिब शहर में एशियाई आतंकवादियों के ठिकाने पर विस्फोट में सात नागरिक और 16 आतंकवादी मारे गये। सीरिया में संघर्षरत आतंकी गुटों में मध्य एशियाई देशों के अलावा चीन के जिनजियांग प्रांत के उईघर मुस्लिम समुदाय के हजारों आतंकी शामिल हैं।

एक कार बम विस्फोुट में दर्जनों लोग घायल भी हो गए

 

An explosion in Asian militant hideout in Syrian Imdalib :-

Seven civilians and 16 militants were killed in an explosion at the hideout of Asian militants in the city of Idlib in Syria. Terrorist groups fighting in Syria include thousands of terrorists from the Uighur Muslim community of China’s Jinjiang province, besides the Central Asian countries.

Dangas were injured in a car bomb blast

 

4.भारतीय प्रवासी समुदाय ने आसियान देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने का मंच दिया सुषमा स्व,राज :-

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आसियान के साथ भारत की वार्ता भागीदारी एक सामरिक भागीदारी में बदल गयी है और भारतीय समुदाय समूह के साथ संबंधों को और मजबूत करने का एक मंच उपलब्ध कराता है।

श्रीमती स्वऔराज ने आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए आसियान को लेकर भारत की प्रतिबद्धता दोहरायी।

विदेश मंत्री सुषमा स्व।राज ने सिंगापुर के विदेशमंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णयन से सिंगापुर में मुलाकात की उन्होंमने आर्थिक तथा रणनीतिक भागीदारी से संबंधित द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार किया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं ने आसियान और भारत के बीच व्याकपक सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

 

Indian expatriate community gave a platform to strengthen India’s relations with ASEAN countries – Sushma Swaraj :-

External Affairs Minister Sushma Swaraj said that India’s negotiating partnership with ASEAN has turned into a strategic partnership and provides a platform for further strengthening relations with the Indian community.

Addressing the ASEAN-India Pravasi Bhartiya Divas, Smt. Swaraj reiterated India’s commitment to ASEAN.

External Affairs Minister Sushma Swaraj met Singapore’s Foreign Minister Dr. Vivian Balakrishnan in Singapore to discuss bilateral and multilateral issues related to economic and strategic partnership. Officials said that both the leaders discussed the possibilities of wide cooperation between ASEAN and India.

 

5.सऊदी अरब ने समुद्र मार्ग से हज यात्रा का विकल्प  फिर से शुरू करने के भारत के प्रस्तागव को मंजूरी दी- मुख्तासर अब्बारस नकवी  :-

अल्पासंख्यवक मामलों के मंत्री मुख्तादर अब्बाुस नकवी ने कहा है कि सऊदी अरब ने समुद्र मार्ग से हज यात्रा का विकल्पर फिर से शुरू करने के भारत के प्रस्ता्व को मंजूरी दे दी है। श्री नकवी ने ट्वीट कर कहा है कि यह एक क्रांतिकारी और गरीब तथा हज यात्रियों के हित में फैसला होगा। उन्हों ने बताया कि जहाजों से हज यात्रियों को भेजने से या‍त्रा खर्च बहुत कम होगा। सऊदी अरब के हज मंत्री और श्री नकवी ने मक्काो में द्विपक्षीय वार्षिक हज 2018 समझौते पर हस्ता क्षर किए हैं। श्री नकवी इन दिनों सऊदी अरब की यात्रा पर है।

इस वर्ष भारत से पहली बार मुस्लिम महिलाएं मेहरम यानि पुरूष साथी के बिना हज पर जाएंगी। श्री नकवी ने बताया कि इन महिलाओं के लिए परिवहन और ठहरने की अलग से व्यावस्थाप की गई है। इनकी मदद के लिए महिला हज सहायक नियुक्तल की जाएंगी।

 

Saudi Arabia approves India’s proposal for resumption of Haj pilgrimage by sea route- Mukhtar Abbas Naqvi :-

Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi has said that Saudi Arabia has approved India’s proposal to resume the option of Haj pilgrimage via the sea route. Mr. Naqvi has tweeted that it will be decided in the interest of a revolutionary and poor and Haj pilgrims. He told that sending Haj pilgrims from ships would reduce travel expenses too much. Haj Minister of Saudi Arabia and Mr. Naqvi signed the bilateral annual Hajj 2018 agreement in Mecca. Shri Naqvi is on a visit to Saudi Arabia these days.

This year, for the first time from India, Muslim women will go to Hajj without the male partner. Shri Naqvi said that arrangements have been made to separate transport and lodging for these women. Women will be appointed Haj Assistant to help them.

 

6.उत्तरी और पूर्वी भारत में शीतलहर और घने कोहरे से कोई राहत नहीं :-

देश के उत्तरी और पूर्वी भागों में शीतलहर जारी है। उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण वाहनों और रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। रेलवे ने आज 18 रेलगाडि़यां रद्द कर दी हैं और आठ के समय में परिवर्तन किया है। पचास रेलगाडि़यां कोहरे के कारण देरी से चल रही है।

जम्मू कश्मीर में घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लद्दाख समेत कश्मीर मंडल में कल मौसम की सबसे सर्द रात रही। हिमाचल प्रदेश में भी शीतलहर चल रही है।

हरियाणा में राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करवा दिया है। पंजाब में भी सर्दी का कहर जारी है। झारखंड में जमशेदपुर और आस-पास के इलाकों में कल मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा।

 

No relief from cold and dense fog in northern and eastern India :-

The cold wave continues in the northern and eastern parts of the country. Due to dense fog in Northern Plains, there has been an impact on the movement of vehicles and trains. Railways has canceled 18 trains today and have made changes in time of eight. Fifty trains are delayed due to fog.

In Jammu, there has been an increase in cold outbreaks in the valley. The coldest night of the season, including the Ladakh region, was in Kashmir. Himachal Pradesh is also running cold.

In Haryana, the state government has stopped all the schools till January 14. Winter winters continue to prevail in Punjab. In Jamshedpur and adjoining areas in Jharkhand, the coldest day of the season was yesterday.

 

7.उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उद्योग जगत से शिक्षा का स्तर सुधारने में मदद का अनुरोध किया :-

उपराष्ट्रुपति एम वेंकैया नायडू ने शिक्षा के स्त र में सुधार के लिए बड़े व्याoपारिक घरानों से सहयोग की अपील की है। रविवार को राजस्थामन के टोंक जिले में वनस्थदली विद्यापीठ के 34वें दीक्षांत समारोह में श्री नायडू ने कहा कि शिक्षा समग्र जीवन को सहीय दिशा देने वाली और चरित्र निर्माण करने वाली होनी चाहिए।

श्री नायडू ने कहा कि वे शिक्षा को महिलाओं के सशक्तीलकरण का सर्वोत्तरम माध्याम मानते हैं।

 

Vice President M. Venkaiah Naidu requested the industry to help improve the level of education :-

Vice President M. Venkaiah Naidu has appealed for cooperation from big business houses for improving the level of education. On Sunday, at the 34th convocation of Vanasthali University in Tonk district of Rajasthan, Shri Naidu said that education should be oriented towards creating holistic life and creating character.

Shri Naidu said that he considers education as the best medium for women empowerment.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com

 

SHARE
Previous articleREASONING QUIZ 30
Next articleWORDS