Virat Kohli fined 25 percent of match fee

0
176

DAILY CURRENT GK

 

1.तीरंदाज सुश्री गोहेला बोरो को खिलाडि़यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्या य राष्ट्री य कल्याकण कोषयोजना से 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता :-

युवा मामले एवं खेल राज्यर मंत्री (स्वयतंत्र प्रभार) कर्नल राज्य्वर्धन सिंह राठौर ने राष्ट्री य स्त र की तीरंदाज सुश्री गोहेला बोरो को उनके चिकित्सा उपचार हेतु खिलाडि़यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्यारय राष्ट्री य कल्याउण कोषयोजना के तहत दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि मुहैया कराने को मंजूरी दी है।

खिलाडि़यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्यालय राष्ट्री य कल्यानण कोषयोजना के तहत उन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चिकित्सा उपचार के लिए एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो फिलहाल भीषण गरीबी से जूझ रहे हैं।

 

Archery Ms. Gohela Borou Financial Assistance of 2 lakh rupees from ‘Pandit Deendayal Upadhyay National Welfare Fund Scheme’ for the players :-

Minister of State for Youth Affairs and Sports (Independent Charge) Col Rajyavardhan Singh Rathore provided a grant of Rs 2 lakh to the National level archer, Ms. Gohela Boro, under the ‘Pandit Deendayal Upadhyay National Welfare Fund Scheme’ for his medical treatment. Has approved.

Under the ‘Pandit Deendayal Upadhyaya National Welfare Fund Scheme’ for players, lump sum financial assistance is provided to those excellent players for medical treatment, which is currently facing severe poverty.

 

2.डीएसी ने भारतीय उद्योग जगत के जरिये रक्षा उपकरण के विकास के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाया; 3547 करोड़ रुपये के बराबर की असाल्टे राइफलों एवं कार्बाइन की खरीद को मंजूरी दी :-

रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन की अध्य‍क्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की आज यहां बैठक हुई और उसमें मेक II’ प्रक्रिया, जो भारतीय उद्योग जगत के जरिये रक्षा उपकरण के विकास एवं विनिर्माण के लिए अनुसरण किए जाने वाले दिशानिर्देशों को निर्धारित करती है, को सरल बनाया गया। डीएसी ने सीमाओं पर तैनात टुकडि़यों की तात्काशलिक आवश्कता की पूर्ति हेतु रक्षा बलों को सक्षम बनाने के लिए 3547 करोड़ रुपये में त्वदरित आधार पर 72,400 असाल्टय राइफलों एवं 93,895 कार्बाइनों की खरीद की मंजूरी दी।

 

DAC simplified procedures for the development of defense equipment through the Indian industry; Approval of purchase of Assault Rifles and Carbine equal to 3547 crores :-

The meeting of the Defense Acquisition Council (DAC) under the chairmanship of Defense Minister Smt. Nirmala Sitharaman was held here today and the ‘Make II’ process in it, which sets guidelines for the development and manufacture of defense equipment through the Indian industry. , Made simple DAC approved the purchase of 72,400 Assault Rifles and 93,895 Carbines on an accelerated basis in order to enable the defense forces to fulfill the urgent need of the troops deployed on the borders.

 

3.रेल मंत्रालय महत्वाकांक्षी रेल अवसंरचना विकास परियोजनाओंका त्वारित कार्यान्वएयन सुनिश्चित करने के लिए निर्माण उद्योग की अग्रणी कंपनियों के साथ मेगा कॉनक्लेवका आयोजन करेगा :-

महत्वारकांक्षी रेल अवसंरचना विकास परियोजनाओंका त्व रित कार्यान्वायन सुनिश्चित करने की एक बड़ी पहल के रूप में रेल मंत्रालय कल अर्थात 17 जनवरी, 2018 को निर्माण उद्योग की अग्रणी कंपनियों सहित सभी हितधारकों के साथ एक मेगा कॉनक्ले1का आयोजन कर रहा है। इस कॉनक्लेकव के दौरान न केवल रेलवे बोर्ड के सदस्य  और वरिष्ठन जोनल रेलवे अधिकारी निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के साथ परस्प र संवाद करेंगे, बल्कि रेल और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल भी प्रतिभागियों के साथ परस्पनर संवाद एवं व्याक्तिगत रूप से बातचीत करेंगे।

 

Ministry of Railways will organize ‘Mega Conclave’ with leading industry of construction industry to ensure speedy implementation of ‘Rail Infrastructure Development Projects’ for the ambitious :-

As a major initiative to ensure speedy implementation of the ambitious ‘Rail Infrastructure Development Projects’, the Railway Ministry is organizing a ‘Mega Conclave’ with all the stakeholders, including the leading construction industry on January 17, 2018. Not only during the Conclave, members of the Railway Board and Senior Zonal Railway Officers will interact with the leading companies of the construction sector, but Minister of Railways and Coal, Shri Piyush Goyal will also interact with the participants and personally interact.

 

4.जीएसटी जैसे उपायों की श्रृंखला के बाद देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि देखी जा रही है- अरुण जेटली :-

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि माल और सेवा कर-जीएसटी जैसे कई उपायों के बाद देश की अर्थव्यवस्था में विस्तार हो रहा है। रविवार शाम चेन्नई में तमिल पत्रिका तुगलककी वार्षिक बैठक में श्री जेटली ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की पहल के कारण करदाताओं का आधार और कर संग्रह भी बढ़ा है।

काले धन पर अंकुश लगाने के लिए राजनीतिक कदम का बचाव करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला था, केवल प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी में यह फैसला लेने का साहस था।

 

After the series of measures like GST, there is an increase in the economy of the country – Arun Jaitley :-

Union Finance Minister Arun Jaitley has said that after many measures like goods and services tax – GST, the economy of the country is expanding. In the annual meeting of the Tamil magazine ‘Tughlaq’ in Chennai on Sunday evening, Mr. Jaitley said that due to the initiative of the Prime Minister Narendra Modi, the basis of taxpayers and tax collection has also increased.

Defending the political move to curb black money, the Finance Minister said that it was a difficult decision, only Prime Minister Narendra Modi had the courage to take this decision.

 

5.उच्चतम न्यायालय ने महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए बनाई पांच जजों की संविधान पीठ :-

उच्चतम न्यायालय ने महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के गठन की घोषणा की है। पीठ में न्यायमूर्ति एके सीकरी, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और अशोक भूषण भी शामिल हैं। नई पीठ जिन महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई शुरू करेगी उनमें आधार कानून की संवैधानिक वैधता और व्यस्क समलैंगिकों के बीच सहमति से संबंधों को अपराध घोषित करने के उच्चतम न्यायालय के वर्ष 2013 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाएं शामिल हैं। केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी के विवादास्पद मामले की भी सुनवाई होगी। संविधान पीठ आपराधिक मामले का सामना कर रहे किसी जनप्रतिनिधि को अयोग्य ठहराए जाने से संबंधित याचिका सहित अन्य याचिकाओं पर भी विचार करेगी। ये सभी मामले सर्वोच्च न्यायालय की विभिन्न पीठों ने बड़ी पीठ को भेजे थे।

 

Constitution bench of five judges created for hearing of important cases :-

The Supreme Court has announced the constitution of the Constitution bench of five judges under the chairmanship of Chief Justice Deepak Mishra for the hearing of important matters. The bench includes Justice AK Sikri , AM Khanvilkar , DC Chandrachud and Ashok Bhushan. New back to the constitutional validity of them by law will start hearing of important cases, and the Supreme Court to declare crime relationships among consenting adult homosexuals year 2013 decision to include amenities petitions challenging. 10 to 50 in the Sabarimala temple in KeralaThe controversial case of entry of women of the age of the year will also be heard. The Constitution Bench will also consider other petitions, including petitions related to disqualification of a public representative facing criminal cases. All these cases were referred to various benches of the Supreme Court on a large bench.

 

6.सूबे में सामान्य स्थिति कायम करने के लिए शिक्षा का उपयोग साधन के रूप में करेगी केन्द्र और जम्मू-कश्मीर सरकार :-

केन्द्र और जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में सामान्य स्थिति कायम करने के लिए शिक्षा का उपयोग साधन के रूप में करने का निर्णय लिया है। केन्द्र और राज्य सरकार ने नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 65वीं बैठक में इस आशय के सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए। केन्द्र और जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस बारे में कई उपायों का फैसला किया है। इनमें 18 जनवरी से राज्य के नौ हजार से दस हजार विद्यार्थियों का शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम और राज्य के स्कूलों में सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थापित करना शामिल है। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों के पहले दल को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने का अवसर मिलेगा। बैठक में श्री जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने स्कूल नहीं जा रहे बच्चों की संख्या पता लगाने का मुद्दा हल कर लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड शुरू करने का फैसला किया है।

 

Center and Jammu and Kashmir government will use education as a tool to maintain normalcy in the state :-

The Center and the Jammu & Kashmir Government have decided to use education as a means for making the normal position in the state. The Central and State Government signed a memorandum of understanding in the 65th meeting of the Central Education Advisory Board in New Delhi . The Center and the Jammu and Kashmir government have decided to take a number of measures. 18 of themEducation exchange programs from nine thousand to ten thousand students of the state from January and establishment of information and communications technology and digital platforms in state schools. On this occasion, HRD Minister Prakash Javadekar said that under this program, the first group of students of Jammu and Kashmir will have an opportunity to see Republic Day celebrations in Delhi. In the meeting Shri Javdekar said that the Center and the State Governments have solved the issue of finding out the number of children not going to school. He said that the Central and State Governments have decided to launch Operation Digital Board.

 

7.अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर रॉकेट हमला, सभी कर्मचारी सुरक्षित :-

भारतीय दूतावास पर रॉकेट से किए गए हमले में सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित हैं। रॉकेट ने दूतावास की इमारत के एक कोने को नुकसान पहुंचाया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि घटना में कोई आग नहीं लगी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा कि काबुल में हमारे दूतावास के परिसर में कुछ समय पहले एक रॉकेट आकर गिरा, जिससे दूतावास परिसर के पीछे वाले हिस्से में इमारत को थोड़ा नुकसान हुआ। श्री कुमार ने यह भी बताया कि दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं। भारतीय दूतावास पर हुए हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्टीट करके सभी भारतीयों की सुरक्षित होने की जानकारी दी। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हमला भारतीय दूतावास को निशाना बनाकर किया गया था या नहीं।

 

Rocket attack on Indian Embassy in Afghanistan, all employees safe :-

All Indian employees are safe in the attack carried out by the rocket on the Indian Embassy. Rockets damaged one corner of the embassy building. Foreign Ministry spokesman Ravi Kumar said that there was no fire in the incident and there was no news of casualties. Foreign Ministry spokesman Ravish Kumar tweeted that a rocket came in some time ago in our embassy campus in Kabul , causing a little damage to the building in the rear of the embassy complex. Mr. Kumar also informed that all the employees of the Embassy are safe. On the attack on the Indian Embassy, Foreign Minister Sushma Swaraj also informed about all Indians being safe. However, it has not been clear whether the attack was done by targeting the Indian Embassy or not.

 

8.विराट कोहली पर लगा जुर्माना, कटेगी 25 फीसदी मैच फीस :-

सेंचुरियन में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान आइसीसी ने विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। विराट ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन नियमों का उल्लंघन किया जिसके चलते उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है। कोहली को आइसीसी ने लेवल 1 का दोषी पाया गया है। और इसके लिए उन्हें 1 डिमेरिट अंक भी मिलेगा। द. अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर में कोहली बार-बार अंपायर माइकल गॉग से शिकायत कर रहे थे कि मैदान गीला होने की वजह से गेंद गीली हो रही है। अंपायर ने जब कोहली की बात को अनसुना कर खेल को जारी रखा तो कोहली ने गुस्से में गेंद जमीन पर पटक दी। कोहली को अपने गुस्से का खामियाजा 25 फीसद मैच फीस गंवा कर उठाना पड़ा। तीसरे दिन के खेल के बाद कोहली ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के सामने अपनी गलती मान ली। अब मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।

 

Virat Kohli fined 25 percent of match fee :-

During the ongoing Test match in Centurion, the ICC has imposed fine on Virat Kohli. Virat violated the rules on the third day of the second Test, which resulted in him fined 25 percent of the match fee . Kohli has been found guilty of Level 1 of the ICC . And for this, they will get 1 dmr digit. D. Africa’s second innings 25 in overs were complaining Kohli repeatedly umpire Michael Gogh that ground ball being wet is wet. When the umpire continued playing the game unheard of Kohli, Kohli hit the ball in the rage on the ground. Virat Kohli’s thunderstorm 25The fee was to lose the match fees. After the third day’s play, Kohli acknowledged his mistake in front of match referee Chris Broad. Now the formal hearing of the case is not needed.

 

9.खेलो इंडिया का एंथम और प्रोग्राम लॉन्च, चयनित एथलीट को मिलेगी 5 लाख की छात्रवृति :-

खेलों में व्यापक प्रतिभागिता को बढ़ावा देने और उत्कृष्ठता का विकास करने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने एक समारोह में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 के कार्यक्रम की घोषणा की। साथ ही इस समारोह में खेलो इंडिया एंथम को भी लांच किया गया। खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने खेलो इंडिया एंथम का अनावरण किया। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और एसपीएम स्विमिंग कॉम्प्लेक्स जैसे कई स्थानों पर आयोजित होंगे। स्कूल गेम्स में 16 खेल विधाएं- तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन एवं कुश्ती आदि शामिल हैं।

 

Play India’s first and launch program, selected athlete will get scholarships of 5 lakhs :-

In order to promote widespread participation in sports and develop excellence, the Ministry of Youth Affairs and Sports announced the program of India School Games 2018 at a function . Also, India Anthum was also launched at the ceremony. Sports Minister Col Rajyavardhan Singh Rathore unveiled the play India Anthem. Play India School Games will be held in many places like Delhi Jawaharlal Nehru Stadium , Indira Gandhi Stadium Complex , Major Dhyan Chand National Stadium , Karni Singh Shooting Range and SPM Swimming Complex. 16 sports disciplines in school games – archery , athletics , badminton , basketball , boxing, Football , gymnastics , hockey , judo , kabaddi , kho-kho , shooting , swimming , volleyball , including weightlifting and wrestling, and more.

 

10.FY18 के लिए अब 20,000 करोड़ का अतिरिक्त कर्ज लेगी सरकार :-

सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अतिरिक्त कर्ज लेने की सीमा को घटा दिया है। अब सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लेगी। यह जानकारी वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर के सेक्रेटरी सुभाष चंद्र गर्ग ने आज एक ट्वीट के माध्यम से दी। इससे पहले सरकार ने 50,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त कर्ज लेने की बात कही थी।

गर्ग ने ट्वीट में यह स्पष्ट किया है कि अतिरिक्त कर्ज की राशि घटाने का फैसला सरकार की आय और व्यय के आकलन के बाद लिया गया। हालांकि यह जानकारी अभी तक किसी सरकारी पोर्टल पर नहीं है।

 

Government will take additional loan of 20,000 crore now for FY18 :-

The government has reduced the limit for taking additional loans for the financial year 2017-18. Now the government will take an additional loan of Rs 20,000 crore in the current financial year. This information was given by Subhash Chandra Garg, secretary of the Department of Economic Affairs, Ministry of Finance, through a tweet today. Earlier, the government had said that it would take an additional loan of Rs 50,000 crore.

Garg clarified in the tweet that the decision to reduce the amount of additional debt was taken after the assessment of the government’s income and expenditure. However this information is not yet on any government portal.