Talent Hunt Answers 15/10/2018

0
60

1. हाल ही में रायबरेली के पास किस रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई?
a.राजधानी एक्सप्रेस
b.हावड़ा एक्सप्रेस
c.न्यू फरक्का एक्सप्रेस
d.जम्मू तवी एक्सप्रेस

Answer: c. न्यू फरक्का एक्सप्रेस
विवरण: रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हैं.

2. हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ किसे नियुक्त किया गया है?
a. जनरल असीम मुनीर
b. जनरल नवीद मुख्तार
c. जनरल वसीम अख्तर
d. जनरल अकबर खान

Answer: a. जनरल असीम मुनीर
विवरण: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ जनरल असीम मुनीर नियुक्त किये गये हैं.

3. हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च की गई मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन का क्या नाम है?
a. माय हेल्थ मीटर
b .हेल्थ बटन
c. मेडि-फोरम
d. मेड-वॉच

Answer: d. मेड-वॉच
विवरण: भारतीय वायुसेना ने हाल ही में MedWatch नामक मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन लांच की है, इस एप्प पर यूजर्स को फर्स्ट ऐड, स्वास्थ्य तथा पोषण सम्बन्धी जानकारी मिलेगी.

4. निम्नलिखित में से किस कम्पनी को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) गुड प्रैक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया?
a. LIC
b. ESIC
c. SBI
d. ICICI

Answer: b. ESIC
विवरण: कर्मचारी राज्य बीमा कारपोरेशन (ESIC) को अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) गुड प्रैक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया.

5. युवा ओलिंपिक, 2018 में लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में जुडो में किस भारतीय खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?
a. सरिता कोचर
b. मंजुला प्रधान
c. तबाबी देवी
d. ग्यांसू होनिकी

Answer: c. तबाबी देवी
विवरण: तबाबी देवी थान्गजम ने युवा ओलिंपिक, 2018 में लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में जुडो में रजत पदक जीता.