TALENT HUNT ANSWERS 25/01/2020

0
93

1. महाराष्ट्र के बाद अब किस राज्य सरकार ने स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया है?
a. मध्य प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. उत्तर प्रदेश

ANSWER: a. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में सर्कुलर जारी कर कहा कि प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में हर शनिवार संविधान की प्रस्तावना पढ़ना जरूरी होगा. इससे पहले इसी तरह का आदेश महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया था. सरकार ने कहा था महाराष्ट्र में 26 जनवरी से सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ अनिवार्य रूप से किया जाएगा. संविधान की प्रस्तावना का पाठ हर दिन सुबह की प्रार्थना के बाद किया जाएगा.

2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में एक समारोह में कितने बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया?
a. 59
b. 30
c. 49
d. 18

ANSWER: c. 49
पुरस्कार पाने वाले बच्चों की उम्र पांच से 18 साल के बीच है. बाल शक्ति पुरस्कार नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला व संस्कृति और बहादुरी के क्षेत्र में बच्चों को दिया जाता है. इसके तहत एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. 

3. हाल ही में किस देश ने परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया?
a. बांग्लादेश
b. पाकिस्तान
c. ईरान
d. इराक

ANSWER: b. पाकिस्तान
गजनवी एक हाइपरसोनिक और सतह से सतह के लिए कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. गजनवी मिसाइल नेशनल डिफेंस परिसर द्वारा विकसित की गयी है. यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक के लक्ष्य को निशाना बना सकती है. इसके अलावा ये परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है.

4. हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट (Airpocalypse Report) के अनुसार निम्न में से कितने भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बरकरार है?
a. 121
b. 111
c. 125
d. 231

ANSWER: d. 231
नेशनल एम्बियेंट एयर क्वॉलिटी मॉनीटरिंग प्रोग्राम में शामिल 287 भारतीय शहरों में से 231 शहरों में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बरकरार है. इन शहरों में पीएम-10 की मात्रा तय राष्ट्रीय मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कहीं ज़्यादा दर्ज की गई. इस रिपोर्ट को 287 शहरों के 52 दिनों से अधिक के आँकड़ों के आधार पर तैयार किया गया. इस रिपोर्ट के अनुसार, कोयला खदानों के लिये मशहूर झारखंड का झरिया सबसे प्रदूषित शहर है.

5. हाल ही में किस वायरस के कारण चीन के वुहान शहर में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है?
a. कोरोना वायरस
b. इबोला वायरस
c. हंटा वायरस
d. लस्सा वायरस

ANSWER: a. कोरोना वायरस
चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के फैलते प्रकोपर पर लगाम लगाने की कोशिश के तहत चीन ने अपने मुख्य शहर वुहान को पूरी तरह से बंद कर दिया है. कोरोना वायरस वायरस का एक प्रकार है जो सामान्यतः स्तनधारियों के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, इनमें मानव भी शामिल है.