अगामी व्यस्त सत्र में देश के लिए पदक जीतने के पर्याप्त मौके के लिए फिट रहने की कोशिश करुंगा: किदांबी श्रीकांत

0
124

DAILY CURRENT GK

1.नासा के नए दूरबीन से मिलेगी ब्रह्मांड की अब तक की सबसे बड़ी तस्वीर :-

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अंतरिक्ष में अगली पीढ़ी की दूरबीन भेजने की योजना बना रही है जो ब्रह्मांड की अभी तक की सबसे बड़ी तस्वीर भेजेगा और उसकी गहराई तथा स्पष्टता हबल अंतरिक्ष दूरदर्शी जितनी ही होगी।

नासा ने बताया कि इस दूरबीन का प्रक्षेपण वर्ष 2020 के मध्य में किया जाना है। वाइड फील्ड इंफ्रारेड सर्वे टेलीस्कोप (डब्ल्यूएफआईआरएसटी) हबल दूरबीन से ज्यादा बड़ी आंख वाले दूरबीन के रूप में काम करेगा। हबल के कैमरों के जितना ही संवेदनशील डब्ल्यूएफआईआरएसटी का 300 मेगापिक्सल वाइड फील्ड उपकरण आकाश के किसी हिस्से की 100 गुना बड़ी तस्वीर खींचेगा।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, इसका मतलब है कि डब्ल्यूएफआईआरएसटी से भेजी गई एक तस्वीर में हबल से भेजी गई 100 तस्वीरों के बराबर जानकारी होंगी।

 

NASA’s new telescope will get the biggest picture of the universe so far :-

American Space Agency NASA is planning to send a next-generation telescope in space, which will send the largest picture of the universe so far and its depth and clarity will be as much as Hubble Space Telescope.

NASA said that the launch of this telescope would be done in the middle of 2020. The Wide Field Infrared Survey Telescope (WFIRST) will act as a bigger eye telescope than Hubble telescope. As much as Hubble’s cameras, WFIRST’s 300-megapixel wide-field device will take 100 times bigger picture of any part of the sky.

According to the American Space Agency, it means that a picture sent from WFIRST will contain information equivalent to 100 pictures sent from Hubble.

 

2.ब्राजील ने वेनेजुएला दूतावास के शीर्ष राजनयिक जेरार्डो डेलगाडो को देश छोड़ने का आदेश दिया है :-

ब्राजील ने वेनेजुएला दूतावास के शीर्ष राजनयिक जेरार्डो डेलगाडो को देश छोड़ने का आदेश दिया है। वेनेजुएला से ब्राजील के राजदूत को निष्कासित किये जाने के बदले में यह कार्रवाई की गई है। ब्राजील विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वेनेजुएला दूतावास के प्रभारी को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। इससे पहले शनिवार को वेनेजुएला ने ब्राजील के राजदूत रूई पेरेइरा को देश छोड़ने का आदेश दिया था।

 

Brazil has ordered the top diplomat of the Venezuelan embassy, Gerardo Delgado, to leave the country :-

Brazil has ordered the top diplomat, the Venezuelan embassy, to leave the country, Gerardo Delgado. This action has been taken in exchange for expulsion of Venezuelan Brazilian ambassador. A Brazilian Foreign Ministry spokesman said that the charge of the Venezuelan embassy has been declared an undesired person. Earlier on Saturday, Venezuelan ordered the Brazilian envoy Rui Pereira to leave the country.

 

3.महिला और बाल विकास मंत्रालय ने स्पॉट बीबीबीपी लोगो कनटेस्ट लांच किया :-

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कनटेस्ट (स्पर्धा) लांच करते हुए लोगों से अनूठे स्थानों पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लोगों के फोटो साझा करने और टैग लाइन के साथ फोटो भेजने का आमंत्रण दिया है। सरकार का अग्रणी कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच किए जाने के बाद से लोगों की सोच में बदलाव लाने में काफी सफल रहा है।

महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस स्पर्धा से पिछले तीन वर्षों के कार्यक्रम की भारी सफलता को प्रोत्साहित करने का है। उन्होंने कहा कि यह उद्देश्य बड़े पैमाने पर लोगों से जुड़ा है और इससे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के माध्यम से सोच में सार्थक बदलाव को प्रोत्साबह मिलता है। कनटेस्टो के विस्तृत विवरण महिला और बाल विकास मंत्रालय (@MinistryWCD) के फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर उपलब्ध हैं। प्रविशि‍ष्टीा wcdbbbp@gmail.com पर भेजने की पर भेजने की अंतिम तिथि 22 जनवरी, 2018 है। विजेता प्रविष्टि को नकद पुरस्काiर दिया जाएगा।

 

Women and Child Development Ministry launches ‘Spot BBBP Logo Context’ :-

The Women and Child Development Ministry has invited the people to launch a concert (competition), save daughter at unique places, share daughter photos, and send photos with tag line. The government’s leading program Beti Bachao, Beti Pachao Program has been very successful in making changes in the thinking of people since the launch of Prime Minister Narendra Modi on January 22, 2015.

Women and Child Development Minister, Mrs. Menaka, Sanjay Gandhi said that our objective is to encourage the success of the program for the last three years from this event. He said that this objective is linked to people on a large scale and by encouraging daughter, through the teaching of daughter, meaningful change in thinking gets encouragement. Detailed description of Contesto is available on the Facebook and Twitter accounts of the Ministry of Women and Child Development (@MinistryWCD). Last date for submission to send to wcdbbbp@gmail.com is January 22, 2018. Winner entry will be given cash prize.

 

4.25 दिसंबर, 2017 तक जीएसटी के तहत दिसंबर, 2017 महीने का कुल संग्रह 80,808 करोड़ रुपये रहा :-

25 दिसंबर, 2017 तक जीएसटी के तहत दिसंबर, 2017 महीने का कुल संग्रह 80,808 करोड़ रुपये रहा। 25 दिसंबर तक जीएसटी के तहत 99.01 लाख करदाताओं का पंजीकरण किया गया है, जिसमें से 16.60 लाख कम्पोरजिशन डीलर हैं, जिन्हेंा हर तीसरे महीने रिटर्न जमा करने की आवश्यसकता है। 25 दिसंबर तक नवम्बवर महीने के लिए 53.06 लाख रिटर्न जमा किए गए हैं।

As on December 25, 2017, total collection of December, 2017 months under GST was Rs 80,808 crore

As on December 25, 2017, total collection of December, 2017 months under GST was Rs 80,808 crore. As of December 25, 99.01 lakh taxpayers have been registered under GST, out of which 16.60 lakh composition dealers are required to submit returns every third month. Up to December 25, 53.06 lakh returns have been deposited for the month of November.

 

5.एआईएम के तहत देश में एटीएल की स्था0पना के लिए 1500 और स्कूतलों का चयन किया गया :-

नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के तहत अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की स्था।पना के लिए 1500 और स्कूशलों का चयन किया गया है। इतने सारे और स्कू लों का चयन करने से भावी अन्वेपषकों के रूप में भारत में एक मिलियन बच्चों  की प्रतिभा संवारनेसे जुड़े मिशन के सपने को साकार करने में काफी मदद‍ मिलेगी।

नई अटल टिंकरिंग लैब से जुड़ी इस घोषणा के साथ ही एआईएम के तहत एटीएल की स्थाूपना के लिए देश भर में अब तक 2441 स्कूघलों का चयन किया गया है। इस दिशा में औपचारिक प्रयास एक साल से भी अधिक समय पहले शुरू किए गए थे। भारत सरकार के एक प्रमुख कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) का उद्देश्या देश भर में फैले स्कू्लों, विश्वयविद्यालयों और उद्योगों में नवाचार (इनोवेशन) एवं उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

 

Under the AIM, 1500 more schools were selected for the establishment of ATL in the country :-

Under the Atal Innovation Mission (AIM) of the Policy Commission, 1500 more schools have been selected for establishment of Atal Tinkering Lab (ATL). Choosing so many schools and schools will be of great help in realizing the dream of a mission associated with ‘grooming the talents of one million children in India as prospective inventors’.

With this announcement attached to the new Atal Tinkering Lab, 2441 schools have been selected so far across the country for setting up of ATL under AIM. Formal efforts in this direction were started more than a year ago. The aim of the Atal Innovation Mission (AIM), a flagship program of the Government of India, is to promote innovation and entrepreneurship in schools, universities and industries spread across the country.

 

6.भारत 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश से अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्रों को सड़कों से जोड़ेगा :-

केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश से अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्रों को सड़कों से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत करीब दो हजार किलोमीटर राजमार्ग बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रमुख राजमार्ग गलियारों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्रों से जोड़ने के लिए करीब दो हजार किलोमीटर राजमार्ग बनाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ व्यापार के लिए किया जाएगा। यह भारतमाला परियोजना का हिस्सा होगा।

मंत्रिमंडल ने करीब सात लाख करोड़ रुपये के खर्च से मार्च 2022 तक 83,677 किलेामीटर सड़क बनाने को 25 अक्तूबर को मंजूरी दी थी। इसमें 5.35 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना भी शामिल है।

 

India will connect international trade centers to roads with investment of 25 thousand crores :-

Union Highways and Transport Minister Nitin Gadkari said that India will connect  international trade centers to the roads with investment of  25  thousand crore rupees. He said that about two thousand kilometers of highways will be built under this scheme. He said , ” About two thousand kilometers of highways will be built to connect the main highway corridors with international business centers.

He said that it will be done for trade with Nepal ,  Bhutan ,  Bangladesh and Myanmar. This will be part of the Bharatmala project.

 

7.डालमिया भारत समूह ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के तीसरे सत्र में खरीदी दिल्ली डैशर्स टीम :-

डालमिया भारत समूह ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के तीसरे सत्र में दिल्ली डैशर्स टीम खरीद ली है। इसका आज ऐलान किया गया । पिछले दो सत्र में दिल्ली एसर्स के नाम से जानी जाने वाली टीम का नये सत्र में नाम दिल्ली डैशर्स हो गया है ।

डालमिया सीमेंट्स के ग्रुप सीईओ महेंद्र सिंघी ने कहा कि हमारे लिये यह गौरव का क्षण है कि हम दिल्ली डैशर्स टीम के मालिक बन गए हैं। पहला मैच नहीं खेल सकी अश्विनी पोनप्पा ने कहा कि मैं दिल्ली डैशर्स का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। पूरी टीम अच्छे प्रदर्शन को बेकरार है और मैं भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी।

 

Dalmiya Bharat Group bought the Delhi Dashar Team for the third season of the Premier Badminton League :-

Dalmiya Bharat Group has purchased the Delhi Dashers team in the third season of the Premier Badminton League. It was announced today. In the last two seasons, the team known as Delhi Eschers has become the name of Delhi Dashar in the new session.

Mahendra Singhhi, Group CEO of Dalmia Cements said that it is a proud moment for us that we have become the owner of Delhi Dashar’s team. Ashwini Ponnappa said that I am very happy to be part of the Delhi Dashers. The whole team is good in performance and I will also try to do my best.

 

8.अनुभवी खेल प्रशासक अशोक मट्टू का निधन :-

राष्ट्रीय मुक्केबाजी और हाकी महासंघों के अलग अलग समय पर अध्यक्ष रहे अनुभवी खेल प्रशासक अशोक कुमार मट्टू का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वह 75 बरस के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं।

मट्टू के करीबी मित्र और अब भंग हो चुके भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ (आईएबीएफ) में उनके साथी रहे अशोक गंगोपाध्याय ने पीटीआई को बताया कि मट्टू पिछले पांच-छह महीने से बीमार थे। वह आयु संबंधित बीमारियों से परेशान थे जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनका आज सुबह साढ़े आठ बजे निधन हो गया। भारतीय खेल जगत की सम्मानित शख्सियत मट्टू 16 साल आईएबीएफ अध्यक्ष रहे। उन्होंने 1980 से 1989 और फिर 1993 से 2001 तक यह जिम्मेदारी संभाली।

 

Veteran sports administrator Ashok Mattoo dies :-

Experienced sports administrator Ashok Kumar Mattoo, who was president of National Boxing and Hockey Federation on different occasions, passed away today after a prolonged illness. He was 75 years old. His family has two daughters apart from his wife.

Ashok Gangopadhyay, a close friend of Mattoo and his now-defunct Indian Amateur Boxing Federation (IABF), told PTI that Mattoo was ill for the past five-six months. He was troubled by age-related diseases, which also caused him to be hospitalized. He said that he died at 8:30 this morning. Mattoo, a respected personality of the Indian game, has been a IABF president for 16 years. He took the responsibility from 1980 to 1989 and then from 1993 to 2001.

 

9.अगामी व्यस्त सत्र में देश के लिए पदक जीतने के पर्याप्त मौके के लिए फिट रहने की कोशिश करुंगा: किदांबी श्रीकांत :-

दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने कहा कि अगामी व्यस्त सत्र में देश के लिए पदक जीतने के पर्याप्त मौके के लिए वह फिट रहने की कोशिश करेंगे। श्रीकांत ने कहा कि वर्ष 2017 में काफी सकारात्मक पक्ष रहे। अगले साल काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने हैं और मेरे लिए फिट रहना महत्वपूर्ण होगा।

वर्ष 2017 में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने कहा कि अगर मैं फिट रहा तो अपना शत प्रतिशत दे पाऊंगा और तभी राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में देश के लिए पदक जीतने का बेहतर मौका होगा। श्रीकांत और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू को 2017 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आज यहां आंध्र प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया।

 

In the upcoming busy session, I will try to fit the country for a chance to win a medal: Kidambi Shrikant :-

World number three badminton player Kidambi Srikanth said that in the forthcoming busy session, he will try to stay fit to get a chance to win a medal for the country. Shrikant said that there were quite a positive side in the year 2017. Next year there will be significant tournaments and it will be important for me to remain fit.

Srikanth, who won four Super Series titles in the year 2017, said that if I fit, I will be able to give 100 percent, and only then there will be a better chance of winning the medal for the country in important tournaments like Commonwealth Games, Asian Games and World Championships. Andhra Pradesh government honored Shrikant and Olympian silver medalist PV Sindhu in a grand performance in 2017.

 

10.खेल पंचाट में ओलंपिक प्रतिबंध को चुनौती देंगे मुत्को :-

डोपिंग के कारण ओलंपिक खेलों से आजीवन प्रतिबंध का सामना कर रहे रूस के उप प्रधानमंत्री विताली मुत्को ने कहा है कि उन्होंने रूस फुटबाल यूनियन के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका को निलंबित कर दिया है और खेल पंचाट (कैस) में प्रतिबंध को चुनौती देंगे।

रूस फुटबाल यूनियन की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद मुत्को ने कहा कि मैंने खेल पंचाट में दावा दायर करने का फैसला किया है। कानूनी जांच के दौरान हमारे संगठन का कामकाज प्रभावित नहीं हो इसलिए मैंने अपनी भूमिका को छह महीने तक निलंबित रखने को कहा है।

श्री मुत्को ने कहा कि वह तब तक सरकार में और रूस में गर्मियों में होने वाले विश्व कप की तैयारियों की अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे जब तक कि रूस का नेतृत्व ऐसा चाहता है।

 

Mubarak to challenge Olympic ban in sports arbitration :-

Russian Deputy Prime Minister Vitali Mutko, who has been facing lifelong restrictions on the Olympic Games because of doping, has said that he has suspended his role as President of the Russian Football Union and will challenge the ban in the sports arbitration (CAS).

After the executive committee meeting of Russia Football Union, Mutko said that I have decided to file a claim in the Sports Arbitration. During the legal investigation, our organization’s work is not affected so I have asked to keep my role suspended for six months.

Mr. Mutko said that he would continue to be responsible for preparing for the World Cup preparations in the government and in the summer of Russia until the leadership of Russia wants it.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com