Talent Hunt Answers 2/11/2018

0
59
  1. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण रोकने के लिए मंत्री समूह गठित किया गया है?
    a.  मेनका गांधी
    b.  राजनाथ सिंह
    c.  नितिन गडकरी
    d.  सुषमा स्वराज

ANSWER: b. राजनाथ सिंह
विवरण: कार्यस्थलों पर यौन शोषण से निपटने संबंधी कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक मंत्री समूह का गठन किया है.

2. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने हाल ही में 77.7 करोड़ डॉलर के रक्षा प्रणाली खरीद हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
a. चीन
b. फ़्रांस
c. इज़राइल
d. इटली

ANSWER: c. इज़राइल
विवरण: भारत ने रूस के बाद इज़राइल के साथ 77.7 करोड़ डॉलर राशि की रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए समझौता किया है.

3. सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2020 से किस श्रेणी के वाहनों की बिक्री एवं पंजीकरण पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय सुनाया है?
a. BS-4
b. BS-5
c. BS-6
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

ANSWER: a. BS-4
विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर 2018 को निर्देश जारी करते हुए कहा कि देशभर में 01 अप्रैल 2020 से भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहन नहीं बेचे जाएंगे.

4. भारतीय क्रिकेट टीम के किस कप्तान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं?
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. अजिंक्य रहाणे
d. महेंद्र सिंह धोनी

ANSWER: a. विराट कोहली
विवरण: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में 24 अक्टूबर 2018 को खेले गए मैच को मिलाकर, कुल 213 वनडे मुक़ाबलों की 205 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है.

5. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के किस 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a. शाई होप
b. ड्वेन ब्रावो
c. शिमरॉन हेतमायर
d. रोवमन पॉवेल

ANSWER: b. ड्वेन ब्रावो
विवरण: वेस्टइंडीज़ के 35 वर्षीय ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. ब्रावो ने अपने देश के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं.