Talent Hunt Answers 3/02/2018

0
77

1.बजट-2019 भाषण में गायों की सुरक्षा को लेकर किस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है?
a.  राष्ट्रीय गौ-माता आयोग
b.  राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
c.  राष्ट्रीय नंदी आयोग
d.  गौ-सेवा आयोग

ANSWER: b. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
विवरण: बजट-2019 भाषण में कहा गया कि गायों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाया जायेगा ताकि गाय की सुरक्षा की जा सके और नस्लों को सुधार जा सके.

2.बजट-2019 में रक्षा बजट की राशि कितनी रखी गई है?
a.  5 लाख करोड़ रुपये
b.  4.5 लाख करोड़ रुपये
c.  3.5 लाख करोड़ रुपये
d.  3 लाख करोड़ रुपये

ANSWER:-  d. 3. लाख करोड़ रुपये
विवरण: राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर घोषणा करते हुए कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रक्षा बजट पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. वर्ष 2019-20 के लिए डिफेन्स बजट 3 लाख करोड़ रुपये होगा.

3. बजट-2019 में किस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है?
a.  प्रधानमंत्री किसान स्वाभिमान योजना
b.  प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना
c.  प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
d.  प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा कल्याण योजना

ANSWER: c. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
विवरण: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई. योजना के तहत गरीब किसानों को, 2 हेक्टेयर तक की जमीन वालों को. उनके अकाउंट में प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपये दिए जायेंगे.

4.बजट 2019 के भाषण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कितनी राशि आवंटित करने की घोषणा की गई है?
a. 19 हज़ार करोड़ रुपये
b. 20 हज़ार करोड़ रुपये
c.  23 हज़ार करोड़ रुपये
d.  25 हज़ार करोड़ रुपये

ANSWER: . a. 19 हज़ार करोड़ रुपये
विवरण: कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे जो पिछली बार 15 हज़ार करोड़ रुपये थे. आवश्यकता पड़ने पर यह राशि बढ़ाई भी जा सकती है.

5. पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट-2019 में विज़न-2030 के अंतर्गत कितने आयामों की घोषणा की गई है?
a.  आठ
b.  नौ
c.  दस
d.  ग्यारह

ANSWER:  c. दस
विवरण: वित्त मंत्री द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं के बीच वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये विज़न 2030 पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है. विज़न-2030 इंडिया के तहत वित्त मंत्री ने 10 बिन्दुओं के तहत विकास कार्यों और जनहित में उठाये जाने वाले कदमों को चिन्हित किया.