GENERAL KNOWLEDGE

0
124

Q.1 राज. में 1857 की कांति का प्रारंभ सर्वप्रथम कहां से हुआ?

ANSWER:नसीराबाद

Q.2 ठाकुर कुशालसिंह ने 1857 में कांतिकारियों का नेतृत्व कहां किया?

ANSWER:आउवा

Q.3 1857 ई. की कांति का प्रारंभ भारत में सर्वप्रथम कहां से हुआ?

NSWER:मेरठ

Q.4 1857 की कांति के समय राज. में कितनी सैनिक छावनियां थी?

ANSWER:6

Q.5 कोटा में किस कैप्टन का सिर काटकर पूरे शहर में घुमाया गया?

ANSWER:कैप्टन बर्टन –

Q.6. राजस्थान में सर्वाधिक उपलब्ध खनिज है?

ANSWER:रॉक फास्फेट

Q.7 ऊँट महोत्सव किस जिले का प्रसिद्ध है?

NSWER:बीकानेर

Q.8 घड़ियाल तथा मगरमच्छों के सरंक्षण के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य कौनसा है?

ANSWER:चम्बल अभयारण्य

Q.9. सोनारगढ़ का किला किस जिले में स्थित है?

ANSWER:जैसलमेर

Q.10 मेट्रो रेल की शुरूआत जयपुर में कब हुई?

ANSWER:जून 2015

Q.11 किस वर्ष में राज. सूचना का अधिकार अधिनियम कानून बनाने वाला राज्य बना?

ANSWER: 2000 में

Q.12 राज. में पहला ग्राम न्यायालय किस स्थान पर खोला गया?

NSWER:बस्सी,जयपुर

Q.13. हमारे देश में किस संविधान संशोधन विधेयक द्वारा पंचाचती राज
व्यवस्था को अपनाया गया है?

ANSWER: 73वें

Q.14 गागरोन का दुर्ग है?

ANSWER:जल दुर्ग

Q.15 मिट्टी का किला नाम से कौनसा किला प्रसिद्ध है

ANSWER:लोहागढ़ का किला

Q.16 किस दुर्ग का सर्वाधिक उच्च भाग कटारगढ़ दुर्ग कहलाता है?

NSWER: कुंभलगढ़ दुर्ग

Q.17 दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहां स्थित है

ANSWER:आबू पर्वत,सिरोही

Q.18 खाटुश्यामजी का मंदिर कहां स्थित है

ANSWER:खाटु, सीकर

Q.19 बणी-ठणी चित्र किस शैली का है

ANSWER:किशनगढ़ शैली

Q.20 मिट्टी की मूर्तियों को आग में पकाकर बनाने की कला क्या कहलाती है?

ANSWER: टेराकोटा